Let’s travel together.

रायसेन की रामलीला :: रानी के केकई ने राजा दशरथ से मांगे दो वरदान

0 61

-भरत को अयोध्या का राज और श्री राम को 14 वर्ष का वनवास

सी एल गौर रायसेन

ऐतिहासिक श्री रामलीला मेला के चलते रविवार को स्थानीय कलाकारों द्वारा दशरथ दरबार एवं कैकई संवाद की आकर्षक प्रस्तुति की गई। प्रस्तुत की गई लीला के अनुसार रानी कैकई की दासी मंथरा रानी के इस प्रकार से कान भरे की राजा दशरथ को प्राणों से प्यारे श्री राम को 14 वर्ष का वनवास और भारत के लिए अयोध्या का राज यह दोनों प्रमुख वरदान देने को मजबूर होना पड़ा। राजमहल में रानी केकेई इन दोनों वरदानों के लिए राजा दशरथ से जिद करती हैं और कहती हैं कि भरत के लिए अयोध्या का राज दिया जाए और श्री राम के लिए 14 वर्षों के लिए वनवास दिया जाए। जब इस प्रकार के वचन राजा दशरथ जी सुनते हैं तो वह विलख कर रोने लग जाते हैं और रानी के कैसे कहते हैं कि यह तुमने क्या किया मेरे प्राणों से प्यारे श्री राम को 14 वर्ष के लिए वनवास भेज रही हो यह कैसे हो सकता है परंतु रानी कैकई दशरथ जी की एक भी बात नहीं मानती है और अपने दोनों वरदानों को मनवाकर ही रहती है इधर राजा दशरथ जी ने बेहोश होकर बुलाते हुए रानी कैकई को कोप भवन में जाकर समझाया और दोनों वरदान दे दिए । इस प्रकार से रामलीला में इस रोचक पूर्ण कैकई संवाद की आकर्षक प्रस्तुति देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक रामलीला मैदान पहुंचे थे।

रामलीला में सोमवार को होगी गंगा अवतरण प्रसंग की शानदार प्रस्तुति

रामलीला के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को श्री राम वन गमन की अति आकर्षक लीला का मंचन स्थानीय मिश्र तालाब पर किया जाएगा। इस अवसर पर भगवान श्री राम लक्ष्मण और सीता निषादराज केवट की नाव में बैठकर गंगा नदी पार कर वनवास के लिए जाएंगे, इस शानदार प्रसंग की प्रस्तुति कलाकारों द्वारा की जाएगी श्री रामलीला समिति के पदाधिकारीयो ने नगर के समस्त धर्म प्रेमियों से इस आकर्षक प्रसंग की लीला को देखने एवं धर्म का लाभ उठाने की अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

शिवपुरी की दो छात्राएं राष्ट्रीय स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए चयनित     |     जैन साध्वियों के साथ अभद्रता, पुलिस जो 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार     |     भाजपा कार्यालय में सुशासन दिवस और वीर बाल दिवस को लेकर कार्यशाला आयोजित     |     रायसेन की रामलीला :: रानी के केकई ने राजा दशरथ से मांगे दो वरदान     |     श्रीमद भागवत महापुराण का आयोजन 23दिसंबर से 29दिसंबर तक     |     ग्राम पंचायत मडवाई के नोनाखेड़ी शमशान घाट का कायाकल्प ,ग्रामीणो ने जताया आभार     |     बकाया राशि को लेकर नगर परिषद ने शुरू किया विशेष वसूली अभियान     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक बने अश्वनी पटेल     |     प्रधानमंत्री कॉलेज शिवपुरी में मनाया गया गणित दिवस     |     राजस्व महाअभियान 3.0,अधिकारियो ने लिया क्रियान्वयन का जायजा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811