Let’s travel together.

बिजली केबल खराब होने के कारण बार-बार बिजली गुल,बोल्टेज की परेशानी

0 12

 भी कई जगह से टूटी केबल को पेड़ों से बांधा

मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन

भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित ग्राम कुल्हड़िया में फैला विद्युत लाइनों का झूलता जाल ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। जमीन से मात्र तीन से चार फीट ऊंचाई पर झूल रहे थ्री फेज लाइन के नंगे तार हादसे को न्योता दे रहे है। झूलती लाइनों से हादसे का डर हमेशा बना रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि कई स्थानों पर विद्युत केबल कटी-फटी पड़ी हुई है। जिससे बिजली आपूर्ति में बार-बार व्यवधान पैदा कर रही है। बिजली विभाग ने जहां से तार डाले हुए वहां पर कई पेड़ तारों से टकरा रहे है जिससे इन पेड़ों पर हर कभी करंट आ जाया करता है हर कवि इन पेड़ों में आग लगती रहती है। शिकायत के बाद भी न तो विभाग के आला अधिकारी ध्यान दे रहे है और न ही कर्मचारी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कुल्हाड़ीया गांव में बिजलीें कर्मचारी द्वारा केवल सुधारी नहीं जा रही है। ट्रांसफार्मर के पास ही कई आवारा पशु घूमते रहते हैं कभी भी उनको करंट लग सकता है। ट्रांसफार्मर की बिजली केबल जमीन से तीन फीट की ऊंचाई पर लगी हुई है।
जहां पर ट्रांसफार्मर रखा हुआ हैैै वहां पर रहने बाले इरशाद खान ने बताया कि बार-बार बीजली तार टूटने के कारण मेरे घर में हर कभी करंट फैलने का डर बना रहता है। यह एक दिन की समस्या नहीं बल्कि रोजाना परेशान होना पड़ रहा है। मेरे घर के पास कई पेड़ लगे हुए हैं। इन्हीं पेड़ों के पास बिजली ट्रांसफार्मर रखा हुआ है। ट्रांसफार्मर से निकले बिजली केवल के तार से इन पेड़ों से बंधे हुए हैं। पेड़ से तार बंधे होने के कारण पेड़ में करंट फैलने का डर बना रहता है। इन पेड़ों के आसपास भी कई पशु चरते रहते हैं इसके बावजूद भी कर्मचारी ट्रांसफार्मर के पास लगी केबिल को नहीं सुधार रहे है।


अनिल ठाकुर, करण अहिरवार ने बताया कि दिन भर में कई बार बिजली का आना-जाना बना रहता है जबकि आसपास के ग्रामीण दीवानगंज, अंबाडी और सेमरा में बिजली रहती है मगर हमारे यहां बिजली नहीं रहती है कभी वोल्टेज कम आता है तो कभी तेज आता है जिससे हमारे उपकरण खराब होते रहते हैं। हमारे गांव की लाइन दीवानगंज अंबाडी से जोड़ी जाए।
वही संतोष ने बताया कि रात के समय हमारे घर में चिमनी की भांति बल्ब जलते हैं जिससे हमारे कूलर पंखे नहीं चल पाते हैं। वोल्टेज बहुत ही काम आता है जिससे हम सभी ग्रामवासी कई महीनो से परेशान हो रहे हैं।

इनका कहना हे 
हमारे गांव में बिजली की समस्या बनी रहती है कभी बिजली आ जाती है कभी गोल हो जाती है पता भी नहीं देता कब आएगी हमारे गांव में बिजली केबल कई महीनों से खराब पड़ी हुई है कभी वोल्टेज कम आता है तो कभी ज्यादा आता है जिससे हमारे उपकरण कई बार खराब हो गए हैं।
संतोष सिंह निवासी कुल्हाड़ियां

ट्रांसफार्मर से निकली बिजली केवल सर्रे के पेड़ों से बंधी हुई है जो हर कभी टूटकर नीचे गिर जाती है जिससे आसपास रहने वाले ग्रामीणों को करंट लगने का डर बना रहता है। कर्मचारियों को बिजली केवल बदलना चाहिए नहीं तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।
सुनील शर्मा निवासी कुल्हाड़ियां

Leave A Reply

Your email address will not be published.

रायसेन जिले में शनिवार रात को दो सड़क हादसों में चार की मौत     |     बिजली केबल खराब होने के कारण बार-बार बिजली गुल,बोल्टेज की परेशानी     |     पीएम श्री विधालय में विश्व ध्यान दिवस मनाया गया     |     वाजपेयी जी की 100वीं जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी भाजपा     |     सुशासन के एक साल::धरसींवा में किसान सम्मेलन संगोष्टी आयोजित     |     केबिनेट मंत्री की कार की टक्कर से गाय की मौत     |     असहाय कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया एक प्रयास म्यूजिकल ग्रुप     |     सहनशीलता, दया, करूणा संत के लक्षण – स्वामी नित्यानंद     |     विश्व ध्यान दिवस पर श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर प्रीस्कूल द्वारा नो योर चाइल्ड कार्यशाला एवं ध्यान सत्र का आयोजन     |     बड़े अंतराल के बाद तोमर ने पूरी अवधि चलाया सत्र-अरुण पटेल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811