रातापानी बना मध्यप्रदेश का आठवां टाइगर रिजर्व- मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पर्यटक सफारी वाहन को टाइगर रिजर्व में भ्रमण के लिए झंडी दिखाकर किया रवाना
रायसेन।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रायसेन जिले में स्थित मध्यप्रदेश के 8वें टाइगर रिजर्व ’रातापानी’ का लोकार्पण किया मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश की वन्य जीव संपदा को और अधिक संपन्न करने के लिए रातापानी टाइगर रिजर्व की अनुमति प्रदान करने पर प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश के इस आठवें टाइगर रिजर्व का नाम विश्व विख्यात पुरातत्व विद डॉ.वाकणकर जी से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि रातापानी टाइगर रिजर्व में स्थित विश्व धरोहर भीमबेटका को श्री वाकणकर के अथक परिश्रम के परिणाम स्वरुप ही पहचान प्राप्त हुई।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने झिरी गेट पर फीता खोलकर रातापानी टाइगर रिजर्व का लोकार्पण किया तथा झंडी दिखाकर पर्यटकों को सफारी वाहन में रवाना किया। कार्यक्रमों में फिल्म अभिनेता श्री रणदीप हुड्डा विशेष रूप से उपस्थित थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर उपस्थित फिल्म अभिनेता श्री रणदीप हुड्डा का अभिवादन करते हुए कहा कि श्री हुड्डा ने फिल्म में अपनी भूमिका के माध्यम से देश की स्वतंत्रता में वीर सावरकर के योगदान को वर्तमान पीढ़ी के लिए जीवंत कर दिया।
टाइगर रिजर्व से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के मौके पर रातापानी टाइगर रिजर्व जैसी सौगात मिलने से क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। यह आनंद और उत्साह का अवसर है। अतः इस उपलब्धि के रोमांच का प्रकृटिकरण करते हुए रातापानी टाइगर रिजर्व का लोकार्पण किया गया। टाइगर रिजर्व से में पर्यटन गतिविधियों के लिए बड़ी संभावना निर्मित हुई है। होटल, लॉज तथा अन्य पर्यटन सुविधाओं से रोजगार, कौशल और उद्यमशीलता के अवसर उपलब्ध होंगे। राज्य सरकार भी इस दिशा में हर संभव सहयोग करने के लिए तत्पर है। रातापानी टाइगर रिजर्व के माध्यम से रायसेन जिले सहित प्रदेश के तीन जिलों को अनुपम सौगात प्राप्त हुई है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि रहस्य रोमांच, प्रकृति, इतिहास, संस्कृति, पुरातत्व सभी कुछ रातापानी टाइगर रिजर्व में उपलब्ध है। उन्होनें कहा कि टाइगर रिजर्व, वन्य प्राणियों के संरक्षण के साथ-साथ स्थानीय निवासियों को होमस्टे तथा अन्य गतिविधियों के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने में भी सहायक होगा।
रातापानी टाइगर रिजर्व को सर्वश्रेष्ठ टाइगर रिजर्व के रूप में विकसित किया जाए
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने टाइगर के जीवन की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश टाइगर स्टेट है। देश के सभी राज्यों की तुलना में सर्वाधिक टाइगर मध्य प्रदेश में है। विश्व में भी सर्वाधिक टाइगर की संख्या भारत में ही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने टाइगर रिजर्व में सभी आवश्यक विकास कार्य करने, रोजगार गतिविधियों के संचालन, स्थानीय निवासियों की सहायता और उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन उपलब्ध कराने के लिए गतिविधियां संचालित करने के निर्देश देते हुए कहा कि रातापानी टाइगर रिजर्व को श्रेष्ठ टाइगर रिजर्व बनाने के लिए सभी टीम भावना से कार्य करें। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार विकास का नया कीर्तिमान स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव को भेंट किया सागौन के पत्ते से बना स्मृति चिन्ह
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने झिरी गेट पर फीता खोलकर रातापानी टाइगर रिजर्व का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने झंडी दिखा कर पर्यटक सफारी वाहन को झंडी दिखाकर पर्यटकों को टाइगर रिजर्व में भ्रमण के लिए रवाना किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्थानीय ग्रामीणों से संवाद भी किया। ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव का स्वागत और अभिवादन करते हुए सागौन के पत्ते से निर्मित स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। कार्यक्रम के अंत में भोजपुर विधायक श्री सुरेन्द्र पटवा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंत्री श्री विश्वास सारंग, एमएसएमई मंत्री श्री चैतन्य कश्यप, वन्य राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक संख्या के कल्याण राजमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीमती कृष्णा गौर, स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी, भोजपुर विधायक श्री सुरेन्द्र पटवा, हुजूर विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत बबलू मीणा, राकेश शर्मा, फिल्म कलाकार श्री रणदीप हुड्डा, कलेक्टर श्री अरविंद दुबे, पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पाण्डे, डीएफओ औबेदुल्लागंज श्री हेमंत कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।