प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित हुई भारतीय ज्ञान परंपरा पर जिला स्तरीय अकादमिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिता
धीरज जॉनसन दमोह
भारतीय ज्ञान परंपरा से संबंधित अकादमिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस ज्ञान चंद्र श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ,जिसके अंतर्गत भारतीय ज्ञान परंपरा एवं उच्च शिक्षा विषय पर “भाषण प्रतियोगिता” में प्रथम स्थान टाइम्स कॉलेज की छात्रा श्रद्धा पटेल ने प्राप्त किया,जबकि निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय की छात्रा आयुषी विश्वकर्मा रही।सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शासकीय महाविद्यालय हटा के छात्र राजधार अठ्या ने प्राप्त किया ।
लोकगीत में प्रथम स्थान शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र महेंद्र पटेल और लोक नृत्य में शासकीय महाविद्यालय तेंदूखेड़ा की छात्रा प्रियंका एवं उनके समूह ने प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग में प्रथम स्थान टाइम्स कॉलेज की छात्रा प्रियांशी नेमा ने हासिल किया।कार्यक्रम के उपरांत पुरुस्कार वितरण महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ पीके जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफ़ल संचालन अनिल कुमार यादव सहायक प्राध्यापक समाजशास्त्र द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थियों के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं हेतु बनाई गई समितियों के सदस्य, निर्णायक गण तथा दल प्रभारी उपस्थित रहे।विजेता प्रतिभागियों को संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा,
प्रतियोगिताओं के समापन अवसर पर भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ जितेंद्र धाकड़ ने प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ कार्यक्रम में उपस्थित समस्तजनों का आभार व्यक्त किया।