– अमन का हृदय से धन्यवाद, उन्होंने मेरे लिए साढ़े 6 घंटे दर्द सहा
अनुराग शर्मा सीहोर
जीवन में सक्सेज होने के लिए हमें किसी न किसी को रोल मॉडल बनाना ही होगा। हममें इतना ज्ञान नहीं होता कि हम सब कुछ जानते हो, लेकिन हां यदि हम किसी को रोल मॉडल मानते हैं, उनके पदचिन्हों पर चलते हैं तो हमें सक्सेस जरुरी मिलती है। हमें सक्सेज होने के लिए रोल मॉडल को फॉलों करना ही होगा।
यह कहना है कि शहर के समाजसेवी, युवाओं के रोल मॉडल, यूथ ऑइकॉन अखिलेश राय का। दरअसल, शहर के युवा अमन ने समाजसेवी अखिलेश राय का अपने सीने पर टेटू बनवाया, जिसके बाद वह समाजसेवी राय के पास पहुंचे और राय को अपना टेटू दिखलाया। इस मौके पर मीडिया से चर्चा करते हुए समाजसेवी अखिलेश राय ने कहा कि ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि सीहोर के सभी युवा मुझसे स्नेह करते हैं। अपना रोल मॉडल मानते हैं और लाइफ में हर व्यक्ति का कोई न कोई रोल मॉडल होना चाहिए, मेरा भी कोई रोल मॉडल है, जिन्हें मैं फॉलो करता हूं। क्योंकि जीवन में सक्सेस चाहिए तो आपको किसी न किसी व्यक्ति को फॉलो करना ही होगा। यदि आप किसी भी अच्छे व्यक्ति को फॉलो करेंगे तो सफलता निश्चित ही मिलेगी। क्योंकि खुद के पास ज्ञान का भंडार नहीं होता है, लेकिन यदि हम किसी रोल मॉडल को फॉलो करते हैं तो हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है और उन्हीं के पदचिन्हों पर चलकर हम आगे बढ़ते हैं। मैं अमन का बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। मुझे मालूम है कि टेटू बनवाने में बहुत दर्द होता है, अमन ने साढ़े छह घंटे मेरे लिए यह दर्द सहा है, मैं उनका हृदय से धन्यवाद करता हूं।