राम की भूमिका में रुद्राक्ष शर्मा होंगे,अंकित तिवारी निभाएंगे लक्ष्मण की भूमिका
सी एल गौर रायसेन
रायसेन का ऐतिहासिक श्री रामलीला मेला 14 दिसंबर से भगवान श्री गणेश जी की स्थापना के साथ प्रारंभ किया जाएगा, रामलीला मैदान में मेले की तैयारियां जोर-जोर से शुरू हो गई है । रामलीला मंचन के लिए मैदान तैयार किया जा रहा है एवं मंच को भी सजाया जा रहा है मेला ग्राउंड में प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी विभिन्न झूले लगना शुरू हो गए हैं मेले में दुकानों का आवंटन भी चल रहा है वहीं दूसरी ओर श्री रामलीला मंचन के लिए लीला संचालक पंडित राजेंद्र प्रसाद शुक्ला ने रामलीला में भूमिका निभाने वाले प्रमुख पात्रों का चयन भी कर लिया है इस बार की रामलीला में राम की भूमिका रुद्रांश शर्मा निभाएंगे वहीं लक्ष्मण की भूमिका में अंकित तिवारी होंगे इसके अलावा भरत की भूमिका मोहित शर्मा और शत्रुघ्न की भूमिका में ध्रुव शुक्ला और लंका पति रावण की प्रभावी भूमिका में जाने-माने रामलीला के कलाकार आदित्य शुक्ला दिखाई देंगे वही श्री हनुमान का आकर्षक किरदार अनिल महाराज निभाएंगे। इसके अलावा जरूरत के अनुसार अन्य पात्रों का भी चयन कर लिया गया है प्रतिदिन होने वाली रामलीला में श्री राम चरित्र मानस के आधार पर प्रसंग के अनुसार चयनित किए गए पात्र अपनी आकर्षक भूमिका अदा करेंगे।