Let’s travel together.

रसोई गैस के दामो में फिर बढ़ोतरी, घरेलू गैस सिलेंडर 1000 रुपये के पार

0 299

महंगाई डायन खाये जात है…..

नईदिल्ली।रसोई गैस सिलेंडर के दामो ने आम आदमी की जेब को झटका दिया है. देश में अब घरेलू गैस सिलेंडर 1000 रुपये के पार पहुंच गया है. जनता के कंधे से महंगाई का बोझ कम नहीं होता दिख रहा है. पेट्रोल-डीजल के बाद अब पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 3.50 रुपये बढ़ा दिया गया है. इसके बाद 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 1,000 रुपये के पार पहुंच गई. वहीं घरेलू सिलेंडर के अलावा आज से कॉमर्शियल सिलेंडर महंगा हो गया है. दोनों ही तरह के LPG पर आज से नई दरे पूरे देश में लागू हो जाएगी. आम जनता पर महंगाई की दोहरी मार पड़ी है 14.2 किलोग्राम और 19 किलोग्राम वाले LPG के लिए अब ज्‍यादा कीमत चुकानी पड़ेगी.

आज से तेल कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाला घरेलू गैस सिलेंडर 3.50 रुपये बढ़ा दिया है. अब सिलेंडर दिल्‍ली और मुंबई में 1,003 रुपये में बिकेगा. इसके अलावा चेन्‍नई में इसकी कीमत 1,018.50 रुपये पहुंच गयी है , जबकि कोलकाता में 1,029 रुपये हो गया है.आपको बता दे की 7 मई को भी घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ाएस गये थे. इसके बाद इसकी कीमत 999.50 रुपये पहुंच गई थी.


तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर को 8 रुपये महंगा कर दिया है. इस बढ़ोतरी के बाद अब 19 किलोग्राम कॉमर्शियल सिलेंडर अब दिल्‍ली में 2,354 रुपये के भाव पर मिलेगा. तो कोलकाता में इसका भाव 2,454 रुपये हो गया है, जबकि मुंबई में इसके लिए 2,306 रुपये चुकाने पड़ेगे. चेन्‍नई में भी 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतें बढ़ी हैं और इसका नया रेट 2,507 रुपये पहुंच गया है.

देश में महंगाई रूकने का नाम नहीं ले रही है, आम जनता पर इसका प्रभाव बढ़ता ही जा रहा है, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से आम जनता परेशान है. घरेलू गैस सिलेंडर में इस महीने ये दूसरी बार बढ़ोतरी की गई है. हम अगर कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की बात करें तो इसमे 1 मई को 102.50 रुपये बढ़ाए गए थे. वहीं 5 किलोग्राम वाले छोटे सिलेंडर के भाव बढ़ाकर 655 रुपये रेट कर दी गयी थी. 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर में 7 मई को 50 रुपये की जबरदस्त वृद्धि की थी. हालांकि, पिछले कई महीनों से गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी का जोरदार सिलिसला जारी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भारत का कौशल सदैव से सशक्त रहा है-कुलगुरू प्रो.डा.सुरेश कुमार जैन     |     बिना महात्म्य समझे फल प्राप्त नहीं होता-आचार्य विष्णु प्रशाद दीक्षित     |     रायसेन की रामलीला ::  राजा दशरथ और रानी केकई से आज्ञा लेकर वनवासी रूप धारण कर राम लखन सीता ने किया वन गमन     |     युवाओं में मौखिक स्वच्छता का महत्व और तंबाकू जागरूकता कार्यक्रम आयोजित     |     जॉन एवं रीजन चेयरपर्सन अधिकारिक यात्रा संपन्न     |     अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा ने प्रदेश एवं जिला में की कई नियुक्तियां     |     सांता क्लॉज की वेशभूषा में पहुंचे स्कूली बच्चे, चॉकलेट और उपहार बांटे गए     |     ट्रैफिक चेकिंग के दौरान यातायात पुलिसकर्मियों से युवक ने की गाली गलौज, सूबेदार ने लगाई युवक की पिटाई, वीडियो वायरल     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |     सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811