रायसेन।पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री पंकज कुमार पाण्डेय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशानुसार अनुभाग रायसेन के थाना कोतवाली, सांची, सलामतपुर एवम उमरावगंज के सक्रिय ग्राम/नगर रक्षा समिति सदस्यो का प्रशिक्षण/जागरूकता कार्यक्रम पुलिस कंट्रोल रूम रायसेन के सभा कक्ष मे आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम मे अनुविभागीय अधिकारी रायसेन श्रीमती प्रतिभा शर्मा एवम कृषक सहयोग संस्थान जिला रायसेन के डा एच बी सेन, श्री अनिल भंवरे द्वारा समिति सदस्यो को रक्षा समिति अधिनियम 2003 के अनुसार उनके कर्तव्यो एवं अधिकारो के संबंध मे जागरूक किया।सरकार द्वारा ग्राम रक्षा समिति सदस्यों के वेलफेयर के लिए जो योजनाएं चलाई जा रही है, उनसे अवगत कराया गया।
मानव दुर्व्यापार, बाल दुर्व्यापार रोकने संबंधी जानकारी दी गई। समाज में बालको एवं बालिकाओं के बीच जो लिंगभेद किया जाता है, उसे कैसे खत्म करना है। उसके संबंध में स्मार्ट टीवी पर फिल्म दिखाई गई एवं लिंगभेद रोकने की शपथ दिलाई गई। प्रशिक्षण/जागरूकता कार्यशाला में 80 ग्राम/नगर रक्षा समिति सदस्यों ने भाग लिया।रायसेन पुलिस का जागरूकता/प्रशिक्षण कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा।`