देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
ग्राम साइखेड़ा में सीताराम नाम संकीर्तन आश्रम में चल रहे 25 वर्षो से अनिश्चितकालीन श्री सीताराम नाम संकीर्तन की 25 वी बर्षगांठ सभी ग्राम वासियों एवं क्षेत्रवासियों द्वारा बड़े धूम धाम से मनाई गई जिसमे अनंत विभूषित परम श्री श्री 1008 श्री ब्रम्हचारी जी मांगरोल, धाम परम पूज्य रोसरा वाले दादाजी, परम पूज्य केरवा डेम वाले दादा जी श्री पासी घाट वाले दादा जी एवं अनेक स्थानों से साधु संतों का आगमन हुआ।
श्री सीताराम नाम संकीर्तन की वर्षगांठ में पधारे साधु संत महात्माओं के साथ ब्रम्हचारी जी मांगरोल धाम महाराज जी ने सभी भक्तों को एक संकल्प दिलाते हुए कहा कि हमें इस कलयुग में मोक्ष पाने का रास्ता मिल गया है वह है रास्ता हे प्रभु के नाम का जाप करना। नाम भी कोई एक नहीं आपका मन जो कहे सीता राम कहो या राधे श्याम शिव हरि आप अपने घरों में भी प्रतिदिन नाम जाप कर करें जिससे मोक्ष कि प्राप्ति होगी सभी भक्तों ने सहमति जताते हुए जय श्री राम के जय घोष लगाए जिससे पांडाल जय घोष से गूंज उठा। साथ ही ब्रम्हचारी जी ने कहा कि अपने नगर शहर गांव में चल रहे आयोजनो में भी हमेशा सहयोग करते रहें। इसी के साथ ही सीता राम नाम संकीर्तन की 25 वी बर्षगांठ में पधारी क्षेत्र की भजन मंडलियों के द्वारा श्री सीताराम नाम संकीर्तन का विशेष आयोजन चलता रहा। प्रसाद भंडारी का भी आयोजन किया गया जहां भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर साधु संत महात्माओं के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।