भोपाल। गांधी चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल में एम. बी. बी. एस. के नवीन प्रवेशित बैच 2024-25 का महर्षि चरक शपथ एवं व्हाइट कोट समारोह का आयोजन किया गया। अधिष्ठाता डॉ कविता एन. सिंह के मार्गदर्शन में महाविद्यालय की करिकुलम कमेटी द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ अरुणा कुमार, निदेशक, पॉलिसी एवं रेगुलेशन, मध्य प्रदेश शासन थीं।
कार्यक्रम के दौरान अधिष्ठाता डॉ कविता एन. सिंह द्वारा प्रथम वर्ष के छात्र- छात्राओं को चरक शपथ दिलवाई गई। मुख्य अतिथि डॉ. अरुणा कुमार एवं अधिष्ठाता द्वारा छात्र- छात्राओं को प्रेरणादायक उद्बोधन दिया गया एवं चिकित्सकीय पेशे का महत्व समझाया गया।
कार्यक्रम के दौरान करिकुलम कमेटी के सभी सदस्य एवं सभी विभागों के विभागाध्यक्ष भी उपस्थित रहे एवं नवीन प्रवेशित बैच को शुभकामनाएं दीं।