Let’s travel together.
Ad

ऑनलाइन लाभ देने का लालच देकर 9 लाख रुपए ठगने वाले दंपती को दिल्ली से पकड़ा

0 92

– 25 माह में पैसे दुगने करने की बात बोली थी, लेकिन पैसे दुगने तो दूर एक रुपए नहीं मिला

– रीवा के रहने वाले दंपति मोबाइल लोकेशन के आधार पर दिल्ली से पकड़े गये

रंजीत गुप्ता शिवपुरी

शिवपुरी की फिजिकल थाना पुलिस ने ऑनलाइन पैसे जमा कर अधिक लाभ देने का लालच देकर लोगों से पैसा जमाकर उनके साथ ठगी करने वाले एक दंपती को दिल्ली से पकड़ने की कार्रवाई की है। इन लोगों ने शिवपुरी के एक युवक के साथ करीब 9 लाख रुपए की ठगी की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेजा गया है।

25 माह में पैसे दुगने करने की बात बोली थी, लेकिन पैसे दुगने तो दूर एक रुपए नहीं मिला-

फिजिकल थाने के टीआई नवीन यादव ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी रामनारायण पुत्र आनंदी कुशवाह ने 20 अगस्त 2024 को फिजिकल थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके साथ संदीप चतुर्वेदी व उसकी पत्नी पार्वती चतुर्वेदी ने ऑनलाइन पैसे जमा कर शेयर खरीदवाकर अधिक लाभ देने का वादा किया था। शुरूआत में उनको कुछ लाभ दिया, लेकिन बाद में जब उन्होने 8 लाख 79 हजार 900 रुपए जमा कर दिए तो इन लोगों ने 25 माह में पैसे दुगने करने की बात बोली थी, लेकिन पैसे दुगने तो दूर एक रुपए नहीं मिला और फिर इन लोगों ने संपर्क करना ही छोड़ दिया।

रीवा के रहने वाले दंपत्ति

पुलिस ने बताया है कि दंपती पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर मोबाइल लोकेशन के आधार पर बीते रोज दिल्ली के महाराणा प्रताप बस स्टैण्ड के पास से पति-पत्नी संदीप व पार्वती को पकड़ लिया। हालांकि दोनों के पास कुछ नहीं मिला है और दोनों पर भोपाल सहित अन्य शहरों में भी धोखाधड़ी के कई मामलें दर्ज है। दंपती को फिजिकल पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से उनको जेल भेजा गया है। दोनों आरोपी मूलतः रीवा मप्र के रहने वाले हैं, लेकिन यह अलग-अलग शहरों में रहकर फरारी काट रहे थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

गीदगढ़ पंचायत के गांव हिनोतिया मैं ग्रामीण पानी के लिए परेशान ,टंकी अधूरी, पाईप लाइन बिछकर तैयार     |     ग्राम रक्षा समिति, नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण सत्र आयोजित     |     जिम्मेदार मर्दानगी अभियान अंतर्गत सुरक्षा समितियों का प्रशिक्षण     |     वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने में मध्यप्रदेश देश में अग्रणी     |     सीहोर कलेक्टर के इस काम की हो रही प्रशंसा     |     आपात स्थिति में मरीजों के त्वरित उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में कलेक्टर श्री दुबे की उपस्थिति में की गई मॉक ड्रिल     |     पद्मविभूषण स्व. सुंदरलाल पटवा के जन्मशताब्दी वर्ष पर औबेदुल्लागंज में आयोजित “स्वछता अभियान” में क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र पटवा हुए शामिल     |     रायसेन में कुत्ते ने पुलिस आरक्षक वन विभाग के बाबू सहित आठ लोगों को काटा     |     TODAY :: राशिफल गुरुवार 14 नवम्बर 2024     |     सीहोर में दो पूर्व पीएम की प्रतिमा, एक की देखरेख, दूसरे की दुर्दशा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811