Let’s travel together.
Ad

ऑनलाइन लाभ देने का लालच देकर 9 लाख रुपए ठगने वाले दंपती को दिल्ली से पकड़ा

0 102

– 25 माह में पैसे दुगने करने की बात बोली थी, लेकिन पैसे दुगने तो दूर एक रुपए नहीं मिला

– रीवा के रहने वाले दंपति मोबाइल लोकेशन के आधार पर दिल्ली से पकड़े गये

रंजीत गुप्ता शिवपुरी

शिवपुरी की फिजिकल थाना पुलिस ने ऑनलाइन पैसे जमा कर अधिक लाभ देने का लालच देकर लोगों से पैसा जमाकर उनके साथ ठगी करने वाले एक दंपती को दिल्ली से पकड़ने की कार्रवाई की है। इन लोगों ने शिवपुरी के एक युवक के साथ करीब 9 लाख रुपए की ठगी की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेजा गया है।

25 माह में पैसे दुगने करने की बात बोली थी, लेकिन पैसे दुगने तो दूर एक रुपए नहीं मिला-

फिजिकल थाने के टीआई नवीन यादव ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी रामनारायण पुत्र आनंदी कुशवाह ने 20 अगस्त 2024 को फिजिकल थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके साथ संदीप चतुर्वेदी व उसकी पत्नी पार्वती चतुर्वेदी ने ऑनलाइन पैसे जमा कर शेयर खरीदवाकर अधिक लाभ देने का वादा किया था। शुरूआत में उनको कुछ लाभ दिया, लेकिन बाद में जब उन्होने 8 लाख 79 हजार 900 रुपए जमा कर दिए तो इन लोगों ने 25 माह में पैसे दुगने करने की बात बोली थी, लेकिन पैसे दुगने तो दूर एक रुपए नहीं मिला और फिर इन लोगों ने संपर्क करना ही छोड़ दिया।

रीवा के रहने वाले दंपत्ति

पुलिस ने बताया है कि दंपती पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर मोबाइल लोकेशन के आधार पर बीते रोज दिल्ली के महाराणा प्रताप बस स्टैण्ड के पास से पति-पत्नी संदीप व पार्वती को पकड़ लिया। हालांकि दोनों के पास कुछ नहीं मिला है और दोनों पर भोपाल सहित अन्य शहरों में भी धोखाधड़ी के कई मामलें दर्ज है। दंपती को फिजिकल पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से उनको जेल भेजा गया है। दोनों आरोपी मूलतः रीवा मप्र के रहने वाले हैं, लेकिन यह अलग-अलग शहरों में रहकर फरारी काट रहे थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जिले में नरवाई में आग लगाने पर धारा 144 के तहत प्रतिबंध     |     विज्ञान, गणित प्रदर्शनी का आयोजन      |     ग्राम जमुनिया में निशुल्क फार्मेसी शिविर का आयोजन      |     लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सचिव श्री पी.नरहरि ने ग्राम माखनी तथा रातातलाई में पेयजल योजना का किया निरीक्षण     |     थाना नटेरन पुलिस ने आयोजित किया गया जनचेतना,जनसंवाद शिविर     |     संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों को पाने के लिए चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का चित्रकूट में शुभारंभ     |     सांची को विदिशा मे शामिल करने को लेकर उठने लगे विरोध के स्वर,हो सकता है बडा आंदोलन,सभी राजनीतिक दल आये एक मंच पर     |     बुधनी उपचुनाव:: मतगणना कल, आज ही शहर में आए बुदनी से बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ता     |     देश में ‘सनातन धर्म बोर्ड’ अभियान और कुछ सवाल…अजय बोकिल     |     नहरों में पानी छोड़कर फसलें बर्बाद करने का मामला पूर्व विधायक ने कहा किसानों को दें मुआवजा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811