– 25 माह में पैसे दुगने करने की बात बोली थी, लेकिन पैसे दुगने तो दूर एक रुपए नहीं मिला
– रीवा के रहने वाले दंपति मोबाइल लोकेशन के आधार पर दिल्ली से पकड़े गये
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी की फिजिकल थाना पुलिस ने ऑनलाइन पैसे जमा कर अधिक लाभ देने का लालच देकर लोगों से पैसा जमाकर उनके साथ ठगी करने वाले एक दंपती को दिल्ली से पकड़ने की कार्रवाई की है। इन लोगों ने शिवपुरी के एक युवक के साथ करीब 9 लाख रुपए की ठगी की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेजा गया है।
25 माह में पैसे दुगने करने की बात बोली थी, लेकिन पैसे दुगने तो दूर एक रुपए नहीं मिला-
फिजिकल थाने के टीआई नवीन यादव ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी रामनारायण पुत्र आनंदी कुशवाह ने 20 अगस्त 2024 को फिजिकल थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके साथ संदीप चतुर्वेदी व उसकी पत्नी पार्वती चतुर्वेदी ने ऑनलाइन पैसे जमा कर शेयर खरीदवाकर अधिक लाभ देने का वादा किया था। शुरूआत में उनको कुछ लाभ दिया, लेकिन बाद में जब उन्होने 8 लाख 79 हजार 900 रुपए जमा कर दिए तो इन लोगों ने 25 माह में पैसे दुगने करने की बात बोली थी, लेकिन पैसे दुगने तो दूर एक रुपए नहीं मिला और फिर इन लोगों ने संपर्क करना ही छोड़ दिया।
रीवा के रहने वाले दंपत्ति–
पुलिस ने बताया है कि दंपती पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर मोबाइल लोकेशन के आधार पर बीते रोज दिल्ली के महाराणा प्रताप बस स्टैण्ड के पास से पति-पत्नी संदीप व पार्वती को पकड़ लिया। हालांकि दोनों के पास कुछ नहीं मिला है और दोनों पर भोपाल सहित अन्य शहरों में भी धोखाधड़ी के कई मामलें दर्ज है। दंपती को फिजिकल पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से उनको जेल भेजा गया है। दोनों आरोपी मूलतः रीवा मप्र के रहने वाले हैं, लेकिन यह अलग-अलग शहरों में रहकर फरारी काट रहे थे।