अनुराग शर्मा सीहोर
जिले की बुदनी विधानसभा सीट पर होने जा रहे बुदनी उपचुनाव अपने अंतिम दिनों में बड़े ही रोचक अंदाज में आ गए हैं। सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के लिए एड़ी चोंटी का जोर लगा रहे हैं। बुदनी विधानसभा के उपुचनावी मैदान में डेढ़ दर्जन से अधिक प्रत्याशी मैदान में है। दिलचस्प बात तो यह है कि अब पार्टी, रिश्तेदारी पर भी भारी पडऩे लगी है, ऐसा ही दिलचस्प मामला एक दिन पहले देखने को मिला, जब अपने ही समधी के खिलाफ समधी जी चुनाव प्रचार करते नजर आए। बताया जा रहा है कि मतदान वाले दिन यानि 13 नवंबर को ही इन दोनों परिवारों के बीच वैवाहिक आयोजन हैं, लेकिन चुनाव भी जरुरी है। ऐसे में समधी जी को भी प्रचार के लिए उतरना पड़ा। गौरतलब है कि जिले की बुदनी विधानसभा सीट पर डेढ़ दशक बाद बीजेपी और कांग्रेस में बराबरी का मुकाबला देखने को मिल रहा है, जीत का लड्डू किसी भी प्रत्याशी की तरफ से बट सकता है।