देवेन्द्र तिवारी सांची,रायसेन
एनसीसी केडिट के द्वारा कैंसर जागरूकता दिवस पर रैली का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांची की एनसीसी छात्राओं के द्वारा कर्नल विकास गुप्ता शौर्य चक्र के निर्देशन में नागरिकों को कैंसर से बचाव हेतु एक रैली का आयोजन किया गया और विघालय में कैंसर जागरूकता दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया रैली में प्राचार्य संजय अग्रवाल -14- मध्यप्रदेश बटालियन से बीएच एम सोनावाने दियानेश्रर हवलदार अविनाश पाटले एन ओ रश्मि पाठक उपस्थित रहीं