देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
एकल अभियान मध्य भारत अंचल बरेली का केंद्र सिलवानी मै अंचल बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अंचल बरेली जिले की नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया एवं नवीन समिति का सम्मान समारोह किया गया।
जिसमें सर्व सम्मति से अंचल बरेली का जिला अध्यक्ष आदित्य रामशरण एडवोकेट को नियुक्त किया गया। नवीन समिति में महेश नामदेव अंचल संरक्षक, मदन सिंह रघुवंशी को शिक्षा प्रभारी, कमलेश गुप्ता उपाध्यक्ष, ओमप्रकाश श्रीवास्तव(रिंकू) सचिव, गोविंद सोनी कोषाध्यक्ष, नीरज जोशी कार्यालय प्रभारी, डॉ टी आर साहू स्वास्थ्य प्रभारी, राधेश्याम साहू को मीडिया प्रभारी, का दायित्व सौंपा गया। नवीन समिति के गठन पर समिति ने संभागीय युवा प्रभारी मुकेश राय एवं पूर्व जिला अध्यक्ष नीरज जोशी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मोहन मालवीय सदस्य, रामभरोसे उईके सेवा व्रती, अंकित जी अंचल शिक्षा प्रशिक्षक खेल कूंद, हल्के कार्यालय प्रमुख, धर्मदास अंचल ब्यास उपस्थित रहे।अंत मै सभी ने नवीन कार्यकारणी को माला पहनाकर सम्मान किया एवं बधाई दी।