श्यामपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कई चोरियों का खुलासा कर 03 आरोपियो को गिरफ्तार कर दस लाख रूपये का माल बरामद
नवदीप श्रीवास्तव श्यामपुर सीहोर
सीहोर जिले की थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा कई चोरियों का खुलासा कर चोरी की घटना में लिप्त 03 आरोपियो को गिरफ्तार कर करीबन दस लाख रूपये का सामान बरामद किया है।
उल्लेखनीय हे कि थाना श्यामपुर में 19 अक्टूबर को फरियादी नें उसकी गुमटी की खिड़की तोड़कर गुमटी में रखे 03 जेक, पाने की पेटी 02 एवं अन्य छोटा मोटा सामान चोरी करने की रिपोर्ट की थी। इस पर अप क्र.- 175/24 धारा 331(4),305 B.N.S पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया ।दूसरे मामले में 20 अक्टूबर को फरियादी नें उसके निर्माणाधीन मकान से 24 नग लोहे की पुरानी सेंटिंग प्लेट, 01 नग वायब्रेटर, 02 नग ग्लाईंडर व पानी की एक टुल्लु मोटर चोरी होने की रिपोर्ट पर अप क्रमांक 177/24 धारा 305-A BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। तीसरे मामले में 31 अक्टूबर को फरियादी नें उसके बजाज शोरूम से अज्ञात चोर द्वारा मोटरसाईकल चुराने के उद्धेश्य से ताला तोड़ने का प्रयास करने की रिपोर्ट पर अप क्रमांक 188/24 धारा 305-A/62 BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीहोर अनुभाग सीहोर सुश्री पूजा शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा कई चोरियों का खुलासा किया गया ।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही–
श्यामपुर थाना पुलिस एवं मुखबिरो की क्षेत्र में सक्रियता के चलते दिनांक 05.11.2024 को ग्राम मुख्त्यारनगर रोड़ मदरसा के पास श्यामपुर में एक संदिग्ध कार MH02BY5104 एवं कार के बाहर खड़े व्यक्ति व कार में अंदर बैठे दो व्यक्ति संदिग्ध होने से उक्त तीनो व्यक्तियो से नाम पता पूछा जिन्होने अपना नाम सुलेमान उर्फ गोलू पिता हकीम खाँ उम्र 25 साल निवासी पटेल का बाग के पास ग्राम बिछिया थाना दोराहा, आदिल खाऩ पिता सत्तार खाँ उम्र 22 साल निवासी नवोदय टप्पर हाइवे रोड श्यामपुर, शाकिर उर्फ गब्बर पिता हकीम खाँ उम्र 30 साल निवासी ग्राम पटेल के बाघ के पास ग्राम बिछिया थाना दोराहा सीहोर हाल अरवलिया भोपाल के होना बताया, जिनसे पूछताछ कर मेमोरेंडम लेख किया, तीनो आरोपियो नें दिनांक 19/10/24 की रात 01.00 बजे करीबन मिलन गार्डन के पास रखी गुमटी की खिड़की तोड़कर गुमटी से 03 जेक, पाने की पेटी 02 एवं अन्य छोटा मोटा सामान चोरी करना एवं दिनांक 20/10/24 की रात में ग्राम कादराबाद में एक निर्माणाधीन मकान में से 24 नग लोहे की पुरानी सेंटिंग प्लेट, 01 नग वायब्रेटर, 02 नग ग्लाईंडर व पानी की एक टुल्लु मोटर चोरी करना बताया एवं दिनांक 30/10/24 की रात में कुरावर रोड पर स्थित बालाजी मोटर्स बजाज शोरूम में रखी मोटरसाईकले चोरी करने के उद्धेश्य से शोरूम की शटर के ताले तोड़े थे लेकिन सेंटर शटर का सेंटर लाक न खुलने से मोटरसाईल चोरी नही कर सके । आरोपीगणो द्वारा पेश करने पर चोरी गये सामान 03 जेक, पाने की पेटी 02, 24 नग लोहे की पुरानी सेंटिंग प्लेट, 01 नग वायब्रेटर, 02 नग ग्लाईंडर व पानी की एक टुल्लु मोटर एवं चोरी की घटना में प्रयुक्त मारूती वेन क्रमांक MP04HC7922, एसेंट कार क्रमांक MH02VY5104 सहित कुल मसरूका कीमती लगभग दस लाख रूपये के जप्त किया गया है । आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया है जिन्हे माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा ।
आरोपियों के नाम-
1. सुलेमान उर्फ गोलू पिता हकीम खाँ उम्र 25 साल निवासी पटेल का बाग के पास ग्राम बिछिया थाना दोराहा
2. आदिल खाऩ पिता सत्तार खाँ उम्र 22 साल निवासी नवोदय टप्पर हाइवे रोड श्यामपुर,
3. शाकिर उर्फ गब्बर पिता हकीम खाँ उम्र 30 साल निवासी ग्राम पटेल के बाघ के पास ग्राम बिछिया थाना दोराहा सीहोर हाल अरवलिया भोपाल
सराहनीय भूमिकाः- सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी श्यामपुर निरीक्षक संध्या मिश्रा, उपनिरीक्षक अवनीष मौर्य, उपनिरीक्षक राकेश शर्मा, सउनि रामबाबू भिलाला, प्र.आरक्षक 474 प्रेमसिंह यादव, आरक्षक 726 देवेन्द्र सिंह, आरक्षक 456 राजेश जाटव, आरक्षक 753 पवन राजपूत, आरक्षक 771 महेश मीणा, आरक्षक 707 भगवान सिंह, आर.248 मदनलाल, सैनिक 321 उमेश गुदेन, सैनिक 328 प्रहलाद सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।