-ट्रकों के डालों में पार्टीशन बनाकर भैसों के ठूस-ठूस कर भरा गया था
– पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला किया दर्ज
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी जिले के खनियाधाना में बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने तीन कट्टू वाहनों को पुलिस की मदद से पकड़ा है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दो ट्रक खनियांधाना पुलिस को पकड़वाए हैं। तो दूसरी ओर एक ट्रक चंदेरी पुलिस के हवाले किया गया है। खनियांधाना पुलिस ने दो ट्रकों से 65 भैंसे को बरामद कर चार आरोपियों को पकड़ा है। वहीं, चंदेरी पुलिस ने एक ट्रक जब्त कर 54 भैंसे बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बजरंग दल ने पकड़वाए दो ट्रक-
बजरंग दल जिला सह संयोजक ऋषभ सोनी ने बताया कि शुक्रवार की रात कटू वाहनों के गुजरने की सूचना मिली थी। इसके बाद प्रखंड संयोजक प्रशांत जैन, प्रखंड सह मंत्री शौर्य पुस्तत, प्रखंड गौ रक्षक शेंकी जैन ,अनिकांत जैन सिंघई, रोहित जैन, पराग जैन, पंकज राजा, नीलेश राजपूत, रूपेश योगी, अनुभव जैन, शिवम चौबे, भानु चौबे के साथ मिलकर सभी बामौरकलां होते हुए चंदेरी तक पहुंचे थे। यहां एक ट्रक को चंदेरी पुलिस के हवाले किया था। वहीं, दो ट्रकों का पीछा कर उन्हें रेडी चौराहे पर पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया था। प्रखंड संयोजक प्रशांत जैन ने बताया कि कट्टू वाहनों को पकड़ने के दौरान तस्करों से झगड़ा भी हुआ था। साथ ही पीछा करने के दौरान कटू वाहन से एक डंपर और पुलिस बेरिगेट्स भी क्षतिग्रस्त हो गए थे।
भैसों के पैर सिर बांधे ठूस-ठूस कर भरी पाई-
खनियांधाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि सूचना के बाद शुक्रवार की रात रेड्डी चौराहा पर चैकिंग लगाई गई थी। कुछ देर बाद चंदेरी तरफ से दो ट्रक आते दिखे जिन्हें रोक कर चेक किया तो ट्रकों के डालों में पार्टीशन बनाकर भैसों के पैर सिर बांधे हुए ठूस-ठूस कर भरी हुई पाई गई थी। ट्रक (एमपी 06 एचसी 8076) में 30 बड़ी भैसें ठूस-ठूस कर भरी थी। ड्राइवर ने अपना नाम मुन्ना पुत्र रफीक खान (55) निवासी ग्राम संतर रोड वाथम गली थाना निहालगंज जिला धौलपुर राजस्थान बताया था। ट्रक में भरी भैसों का मालिक भी सवार था जिसने अपना नाम सकील खान पुत्र मुवारिक खान (30) निवासी करनेलगंज थाना सिटी कोतवाली जिला गुना बताया था।
दोनों ट्रक जब्त किए गए-
पुलिस ने बताया है कि दूसरे ट्रक (एमपी 09 एचएच 5280) में 34 भैसे और एक पाड़ा ठूंस कर भरे थे। ट्रक ड्राइवर ने अपना नाम कपिल शर्मा पुत्र राजू शर्मा (25) निवासी सिरोंज थान सिंरोज जिला विदिशा बताया था और भैंसों के मालिक ने अपना नाम शिवराज पुत्र प्रकाश अहिरवार (22) निवासी ग्राम दीपना खेडा थाना दीपना खेडा जिला विदिशा का होना बताया था। पुलिस ने दोनों ट्रकों को जब्त कर 65 भैंसे को तस्करों से आजाद कराया।