अनुराग शर्मा
सीहोर। बुदनी विधानसभा चुनाव को लेकर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एक्शन मोड़ में आ गए हैं। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल स्थित अपने बंगले पर बुदनी विधानसभा के बीजेपी नेताओं की बैठक ली। बैठक के दौरान पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान एकजुट होकर चुनाव लडऩे की नसीहत दी है।
गौरतलब है कि बुदनी विधानसभा सीट से बीजेपी ने पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने यहां से पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल को उम्मीदवार बनाया है। बुदनी विधानसभा सीट पर चुनावी प्रक्रिया जारी है। 18 अक्टूबर से नामांकन जमा हो रहे हैं, 25 अक्टूबर नामांकन जमा करने की आखिरी दिन है। फिलहाल अब तक दोनों ही दलों के प्रत्याशियों ने नामांकन जमा नहीं किया है।