वाहन जप्ती कर अग्रिम कार्यवाही जारी
देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
वन विभाग को प्राप्त गुप्त सुचना के आधार पर सागौन के अवैध परिवहन एवं अवैध व्यापार के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए वन विभाग एवं पुलिस थाना सिलवानी के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए सिलवानी के वार्ड 15 महावीर कालोनी में घेराबंदी कर संदिग्ध वाहनो कि तलासी ली गई।
इस दौरान वाहन क्रमांक एमपी 04 एनजी 0150 Maruti Esteam का वाहन चालक, वाहन को लापरवाही पुर्वक चलाते हुए नाली में घुसाकर फरार हो गया । वाहन कि तलासी लेने पर वाहन में 8 नग सागौन कि अवैध लठठे जो कुल 0.215 घनमीटर इमारती लकडी पाइ गई जिसकी जप्ती बनाकर अग्रिम कार्यवाही जारी है। जप्त सागौन की कीमत लगभग 40 हजार बताई जा रही हैं। उक्त कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी सिलवानी आदर्श मिश्रा, थाना प्रभारी डी.पी सिंह, वन रक्षक रिषी गुप्ता, लवकुश तिवारी, हुकम सिंह धाकड़, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र सिंह, अशोक पाठक एवं मुकेश रघुवंशी वाहन चालक का विशेष योगदान रहा।