मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
शारदीय नवरात्र के अवसर पर वातावरण भक्ति में हो गया है। श्रद्धालु मां दुर्गा की आराधना में लिन हैं।हर तरफ भक्ति की धारा बह रही है। दीवानगंज सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में सज्जा के साथ भव्य पंडालों का निर्माण किया गया है। पुरे क्षेत्र के साथ साथ गांवों को भी आकर्षक तरीके से सजाया गया है। पूजा पंडालों में भी लोगों की भीड़ उमड़ रही है। क्षेत्र में पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं।जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कल से जगह जगह भंडारा का आयोजन किया जाएगा।। क्षेत्र में चारों भक्तों में उत्साह दिखाई दे रहा है। माता के मंदिरों में सुबह-शाम भक्तों की भीड़ पहुंच रही हैं। पंडालों में रात के समय झांकियों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
भवानी चौक, पुराने गुरुद्वारा दीवानगंज में गुरुवार को महा आरती का आयोजन किया गया। भवानी चौक पर मां जगदंबे को 56 प्रकार की मिठाइयों से भोग लगाया गया।
पुराने गुरुद्वारा मंदिर पर छोटी-छोटी कन्याओं को नौ देवी के रूप में सजाकर बैठाया गया था सभी कन्याओं को दीवानगंज सरपंच गिरजेश नायक द्वारा चुनरी और भेट देकर कन्याओं से आशीर्वाद लिया।
अयोध्या धाम ,गणेश मंदिर, शिव पार्वती मंदिर अंबाडी और सेमरा के रेलवे स्टेशन मंदिर पर भी महा आरती का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए। महा आरती के पश्चात सभी श्रद्धालुओं को मां जगदंबा को लगाए गए 56 प्रकार के भोग और खीर को प्रसाद के रूप में बाटा गया।