नवरात्रि के आठवें दिन ग्राम सेमरा, ग्राम अंबाडी, ग्राम नरखेडा में निकाली गई चुनरी यात्रा ,जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु हुए सम्मिलित
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
शारदीय नवरात्रि के आठवें दिन गुरुवार को ग्राम सेमरा, ग्राम अंबाडी और ग्राम नर खेड़ा में चुनरी यात्रा निकली गई। जिसमें ग्राम सेमरा में बने गायत्री मंदिर से 251 मीटर चुनरी यात्रा प्रारंभ हुई। जिसमें 251 मीटर की चुनरी यात्रा ग्रामीणों ने मिलकर धूमधाम से निकाली गई। चुनरी यात्रा का यहां आठवां वर्ष है। जिसमें चुनरी यात्रा ग्राम सेमरा के सभी मुख्य मार्गो से होते हुए रेलवे स्टेशन हनुमान मंदिर सेमरा पर संपन्न हुई। हनुमान मंदिर पर दुर्गे जी की स्थापना की गई है रोज शाम को रामलीला भी होती है वहां पर हनुमान जी की और दुर्गे जी की आरती होने के बाद चुनरी यात्रा का समापन होने के उपरांत प्रसाद का वितरण हुआ।
इसी प्रकार ग्राम नरखेडा मैं 268 मीटर की चुनरी यात्रा ग्रामीणों के द्वारा निकाली गई। चुनरी यात्रा नरखेडा के लालबाई माता से मंदिर से प्रारंभ हुई जो गाव के मुख्य मार्गो से होते हुए खेड़ापति माता मंदिर पर समाप्त हुई समाप्त होने के बाद दुर्गा जी की आरती की गई प्रसाद वितरण किया गया।
इसी प्रकार ग्राम अंबाडी में भी 251 मीटर की चुनरी यात्रा निकाली गई। चुनरी यात्रा अयोध्या धाम मंदिर अंबाडी से निकली गई जो गांव के मुख मार्गो से होते हुए पहाड़ पर विराजमान माता मंदिर पर पहुंची। चुनरी यात्रा के समापन के पश्चात दुर्गा जी की आरती की गई आरती के बाद सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। चुनरी यात्रा में छोटी-छोटी कन्याएं, माता, बहने, पुरुष सहित आसपास गांव के भक्तगण सम्मिलित हुए पूरे रास्ते भक्तों द्वारा माता के जयकारे लगाए गए।
ग्वाल चमेली दीवानगंज और गोसाई (गांधी) मोहल्ला दीवानगंज में महा आरती का आयोजन हुआ
शारदीय नवरात्र के अवसर पर वातावरण भक्ति में हो गया है। श्रद्धालु मां दुर्गा की आराधना में लिन हैं।हर तरफ भक्ति की धारा बह रही है। दीवानगंज सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में सज्जा के साथ भव्य पंडालों का निर्माण किया गया है। पुरे क्षेत्र के साथ साथ गांवों को भी आकर्षक तरीके से सजाया गया है। पूजा पंडालों में भी लोगों की भीड़ उमड़ रही है। क्षेत्र में पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं।जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
जगह जगह भंडारा का आयोजन किया जाएगा।। क्षेत्र में चारों भक्तों में उत्साह दिखाई दे रहा है। माता के मंदिरों में सुबह-शाम भक्तों की भीड़ पहुंच रही हैं। पंडालों में रात के समय झांकियों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। बुधवार को ग्वाल चमेली दीवानगंज और गांधी (गोसाई) मोहल्ला में महा आरती का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए।