-जिसमें छोटी-छोटी कन्याएं, बहने सहित भक्तगण हुए सम्मिलित
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
आज नौ दुर्गों का चौथा दिन है आज के दिन ग्राम बालमपुर मैं 1100 फुट की चुनरी यात्रा निकाली गई। जिसमें बालमपुर खेड़ापति हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुई। जिसमें सभी धर्मबंधु भाई, बहने युवा बुजुर्ग पैदल नंगे पैर चल रहे थे साथ में ही ट्रैक्टर-ट्राली, फोर व्हीलर और टू व्हीलर सब साथ-साथ चुनरी यात्रा में शामिल थे यहां चुनरी यात्रा बालमपुर से प्रारंभ हुई जो विदिशा भोपाल हाईवे से होते हुए भदभदा, सुखी सेवनिया, बिलखिरिया ,कंकाली मंदिर गुदाबल पर संपन्न होने पर मां कंकाली माता को चुनरी चढ़ाई गई। चुनरी यात्रा 35 किलोमीटर लंबी यात्रा थी इसमें हजारों श्रद्धालु नंगे पर माता के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। भक्ति गण जय अम्बे, जय दुर्गे, प्रेम से बोला जय माता दी का जयघोष करते हुए दिख रहे थे।
इन सभी भक्तजनों में माता रानी के प्रति समर्पण भावना देखने को मिली क्योंकि यह भक्तजन आठ घंटे तक चील चिलाती धूप में नंगे पैर चल रहे थे जिसमें छोटी-छोटी कन्याएं, महिलाएं , पुरुष सहित अन्य कई भक्तगण सम्मिलित हुए थे। चुनरी यात्रा को कंकाली धाम गुदाबल तक पहुंचने में 8 घंटे का समय लगा। चुनरी यात्रा में बालमपुर सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों से अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं ने चुनरी यात्रा सम्मिलित होकर मां की चरणों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बालमपुर में सुबह से ही धर्म प्रेम बंधुओं में काफी जोश देखने को मिल रहा था। जो शाम तक देखने को मिला।