शीघ्र किया जाये सर्वे, दिया जाये उचित मुआवजा, किसानों को बीमा राशि भी दी, सोयाबीन का समर्थन मूल्य हो 6 हजार रूपये-किसान
अनुराग शर्मा सीहोर
किसान नोट ने ग्राम चंदेरी, संग्रामपुर, रामाखेड़ी के किसानों ने भोपाल पहुंचकर मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन श्री अनुराग जैन से मिलकर लकड़ी का हल भेंट कर अपनी समस्याओं से अवगत् कराते हुए कहा कि अतिवृष्टि के कारण खराब हुई सोयाबीन की फसल एवं किसानों की सोयाबीन फसल का समर्थन मूल्य 6 हजार रूपये प्रति क्वींटल करने की मांग की गई। मुख्य सचिव को लकड़ी का हल भेट कर साफा बांधकर उनका सम्मान किया और किसान नो ने सचिव श्री अनुराग जैन से मांग की गई है कि किसानों की समस्या का शीघ्र निराकरण किया जाए। किसानों की खराब हुई सोयाबीन की फसल का शीघ्र सर्वे करा कर मुआवजा दिया जाए। किसानों को बीमा राशि दिलाया जाए। इस मौके पर संग्रापुर के किसान हरिप्रसाद मेवाड़ा, आत्माराम मेवाड़ा, किशन, ग्राम रामाखेड़ी के रामसिंह मेवाड़ा, फूल सिंह मेवाड़ा सहित अन्य ग्रामों के किसान मौजूद रहे। मुख्य सचिव ने किसानों की बात को सुनते हुए उनकी समस्याओं को हल करने का आश्वासन भी दिया है।