रायसेन। दशहरा मैदान पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा में चौथे दिवस को कथावाचक पंडित राकेश जी मिश्रा महाराज द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव प्रसंग का सुंदर वर्णन किया गया। इसके अलावा गजेंद्र मोक्ष, समुद्र मंथन, वामन अवतार, गंगातरण “राम अवतार सहित कृष्ण जन्मोत्सव प्रसंग के बारे में श्रोताओं को कथा के दौरान विस्तार से बताया महाराज श्री ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण के नाम की बहुत बड़ी महिमा है जिनका नाम जब करते रहना चाहिए उनके जीवन से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
महाराज श्री के श्री मुख से संगीत में भागवत कथा को सुनकर कथा में मौजूद श्रद्धालु मंत्र मुक्त हो गए इस अवसर पर भागवत कथा में वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश कुमार शर्मा, कपिल मुनि आश्रम के महाराज, पंडित बद्री प्रसाद पाराशर अभ्युदय उपकार फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष अनामिका शुक्ला प्रदेश उपाध्यक्ष यश तिवारी गिरजेश कुशवाहा एडवोकेट राजेंद्र सिंह करण एडवोकेट महेंद्र प्रजापति सहित फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी एवं अनेक श्रद्धालु कथा स्थल पर कथा श्रवण करने के लिए पहुंचे।