शिवलाल यादव रायसेन
रायसेन।शनिवार को रायसेन जिला मुख्यालय के सांची रोड स्थित कोर्ट परिसर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। नेशनल लोक अदालत के प्रधान जिला न्यायाधीश ओंकारनाथ ने विधिवत शुभारंभ किया। नेशनल लोक अदालत में दोनों पक्षों की सहमति से राजीनामा के आधार पर केस का निपटारा किया गया। वहीं, नेशनल लोक अदालत में चैक बाउंस, नगर पालिका सम्पत्ति कर, जलकर सहित अन्य केसों का भी निपटारा हुआ। इसके अलावा नेशनल लोक अदालत में विद्युत बिल संबंधी केसों का भी निराकरण किया।इस मौके पर विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मजिस्ट्रेट संगीता यादव राजेश यादव,कोर्ट स्टाफ मजिस्ट्रेट उपस्थित हुए।