रायसेन । कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देश पर जिले भर में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कई गतिविधियां आयोजित कराई जा रही है, मंगलवार को नगर पालिका की और से मैराथन दौड़ सहित क्लीन रायसेन पर आधारित मानव श्रृंखला बनाई गई।
नगर पालिका द्वारा आयोजित की गई मैराथन दौड़ में बड़ी संख्या में प्रतिभागी शामिल हुए। मैराथन दौड़ को एसडीएम मुकेश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन दौड़ शहर के भोपाल मार्ग पर स्वच्छता का संदेश देती हुई गुजरी जिसका समापन स्थानीय कृषि उपज मंडी परिसर में किया गया।
नगर पालिका सीएमओ सुरेखा जाटव ने बताया की स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर में कई जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से नागरिकों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया की 2 अक्टूबर को भी कई जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा।
कृषि उपज मंडी परिसर में लोगों को जागरूक करने क्लीन रायसेन पर आधारित मानव श्रृंखला बनाई गई थी।