PSO शासकीय क्वार्टर की खाली जगह में अवैध निर्माण कर रहे थे,शिकायत पर PWD ने आबंटन किया निरस्त
यशवंत सराठे बरेली रायसेन
शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा तो बहुत सुना है लेकिन शासकीय क्वार्टर में ही जब अतिक्रमण कर अवैध निर्माण किया जाए तो इसे क्या कहेंगे।

जानकारी के अनुसार तहसील मुख्यालय बरेली के पिपरिया रोड स्थित यह क्वार्टर लोक निर्माण विभाग के अधीन कि। जिसे 26 नवंबर 2020 को लोक निर्माण विभाग द्वारा पटवारी अशोक धाकड़ के लिए आवंटित किया था।पटवारी द्वारा आवास रिक्त कर दिया था इसके बाद लोक निर्माण विभाग ने उक्त आवास नर्मदापुरम संसद दर्शन सिंह के पी एस ओ अरविंद कुमार तोमर को आवंटित किया गया।लेकिन क्वार्टर के बाहर खाली पड़ी भूमि पर अवैध रूप से टीन शेड सेट डाल कर अतिक्रमण किया जा रहा था।

रातों-रात लोहे के पाईप गडाकर सेट बनाया जा रहा था। अतिक्रमण करने की खबरें जब MPTODAY NEWS ने प्रमुखता से उठाई तो अतिक्रमण प्रशासन के संज्ञान में आते ही फानन-फानन में काम बंद किया गया। और सामग्री जप्त की गईं। कार्यपालन अधिकारी पीडब्ल्यूडी द्वारा आवास आवंटित होने के बाद आवंटन की शर्तों का उल्लंघन कर ने नए आवंटन निरस्त कर दिया गया।

आवास पर रात को अतिक्रमण कर टीन सेड का कार्य कुया जा रहा था।प्रशासनिक अधिकारियों के संज्ञान में आते ही निर्माण कार्य बंद कराकर सामग्री जप्त की गई ।
उल्लेखनीय हे कि सांसद द्वारा अवैध रूप आवास आवंटित कराना कही न कही अधिकारियों को भी जांच के घेरे में लेता हे।

और फिर आवंटन के बाद रात को अतिक्रमण कर् शेड का निर्माण करनाभाजपा के नेताओं की प्रवृत्ति को दर्शाती है देश के प्रधानमंत्री अतिक्रमणकारियों के ऊपर कठोर कार्रवाई करने की बात करते हैंउनके ही नेता हे कृत्य भी करते हैं