मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
अब केवल तीन दिन ही शेष रह गए हैं। नवरात्रि प्रारंभ होने में, ऐसे में हर जगह नवरात्रि को लेकर दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरों से चल रही हैं तो वहीं नवरात्र को लेकर मां दुर्गा की मूर्तियों को तैयार करने वाले मूर्तिकारों ने अब अंतिम रूप दे दिया है। अंबाडी में गणेश विसर्जन के बाद से ही मां दुर्गा की मूर्तियां बनना शुरू हो गई थीं जो कि अब पूरी तरह तैयार हो चुकी हैं। गुरुवार से नवरात्रि प्रारंभ हो रहे हैं। इसको लेकर लोग कई जगह दुर्गा पूजा का आयोजन करते हैं तो कहीं पर बड़े-बड़े पंडाल लगाते हैं। अंबाडी में रहने वाले बबलू प्रजापति, सोनू प्रजापति, गोलू प्रजापति, संतोष प्रजापति, बंटी प्रजापति ने बताया कि मूर्ति बनाने का काम उनका पुश्तैनी काम है। घर की जिम्मेदारी भी उनके ऊपर आ गई। इसलिए मूर्ति बनाकर अपना घर चला रहे हैं। अंबाडी की ऊपर वाली गली मोहल्ले में ज्यादातर मूर्तिकार रहते हैं परंतु मां दुर्गा की मूर्ति कुछ ही घरों में बनाई जाती है।
मूर्तिकार हल्के राम प्रजापति, अमन प्रजापति ,राहुल प्रजापति ,विक्की ,छोटू प्रजापति ने बताया उनके द्वारा बनाई गई मूर्तियां दीवानगंज क्षेत्र के अलावा जिले से बाहर भी जाती हैं जैसे बालमपुर, भदभदा, दीवानगंज, सेमरा ,नरखेड़ा, जमुनिया, कायमपुर, बेरखेड़ी, सलामतपुर, गीदगढ़, महुआ खेड़ा, हिनोतिया, शक्ति, पिपरई, मुनारा, करेया, कायमपुर, जमुनिया ,देहरी, मुड़िया खेड़ा बांसिया, सहित आसपास गांव के ग्रामीण लोग मूर्तियां लेने आते हैं। 3000 रुपए से लेकर10000 रूपए तक की मूर्ति बनाते हैं। हम हर प्रकार की मूर्ति बना सकते हैं जैसा लोग कहेंगे वैसी मूर्ति बना देते हैं।
मूर्तिकार ने बताया के उसके पास सबसे सस्ती मां दुर्गा की मूर्ति 3000 रुपये की है और सबसे अधिक महंगी मूर्ति जो कि 6 फीट की है उसकी कीमत 6 से 8 हजार रुपए है। नवरात्र को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। मंदिरों के अंदर रंगाई-पुताई व साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है। वही जोर-जोर से पंडाल बनाने की तैयारी चल रही है।