मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
दीवानगंज के जमुनिया जोड़ पर शुक्रवार को ट्रैक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी थी। जिससे साक्षी मालवीय की मौत हो गई थी जबकि अशोक पाल गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसका इलाज भोपाल में चल रहा है जबकि नंदनी शर्मा और आयुषी पाल मामूली रूप से घायल हो गई थी तीनों छात्राएं स्कूल से अपने घर जा रही थी तभी दुर्घटना हो गई।
शनिवार को हमीदिया में पीएम के बाद दीक्षा का शव दोपहर नीनोद गांव लाया गया।जहा दीक्षा का शव देखकर पूरा गांव गमगीन हो गया। प्रकाश मालवीय के पांच लड़की और एक लड़का है जिसमें दीक्षा चौथे में नंबर की लड़की थी। जो पढ़ने में बड़ी होशियार थी हमेशा सर पर तिलक लगाकर स्कूल आती थी।
इसको लेकर आसपास के ग्रामीणों में आक्रोश था वही भोपाल विदिशा हाईवे 18 की हालत बद से बत्तर हो गई है इन कारणों को लेकर शनिवार को फैक्ट्री चौराहे दीवानगंज पर आसपास के ग्रामीणों ने सुबह 11 बजे चक्का जाम कर दिया। ग्रामीणों की मांग थी कि रोड को फोर लाइन में तब्दील किया जाए, क्योंकि एक साल के अंदर ही भोपाल विदिशा हाईवे पर गहरे गड्ढे के कारण अत्यधिक मोते हुई हैं।
एक साल में इस रोड पर 28 मोते और 90 लोग घायल हुए हैं। ज्यादा दुर्घटनाएं होने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। हालांकि ग्रामीणों ने पहले दीवानगंज चौकी पर चक्का जाम का आवेदन दिया था इसके बाद भोपाल विदिशा हाईवे पर लगभग 400 लोगों ने चक्का जाम कर दिया। उनकी मांग थी कि एसडीएम को बुलाया जाए। सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी ने चक्का जाम कर रहे ग्रामीणों से कहा कि एसडीएम आधे घंटे में यहां पहुंच जाएंगे आप सभी ग्रामीण रोड से हट जाए। ग्रामीणों ने थाना प्रभारी की बात मानकर आधे घंटे के लिए रोड से हट गए।जब आधे घंटे में एसडीएम नहीं पहुंचे तो ग्रामीणों ने फिर से चक्का जाम कर दिया।
घटनास्थल पर नायब तहसीलदार नियति साहू ने पहुंचकर ग्रामीणों को रोड से हट जाने के लिए कहा मगर ग्रामीण नहीं माने और नारेबाजी करते रहे।
जब घटनास्थल पर रायसेन एसडीएम मुकेश सिंह पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनके सामने अपनी मांगे रखी, और आवेदन दिया। ग्रामीणों ने कहा कि भोपाल विदिशा हाईवे पर गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं। जिस कारण दुर्घटनाएं हो रही है। अभी जो पेज वर्ग किया जा रहा है वह भी सही तरीके से नहीं किया जा रहा है। जो टोल टैक्स बना है उसको बंद होना चाहिए। टोल टैक्स लेने के बावजूद भी रोड की सही तरीके से देखभाल नहीं हो रही है। जिससे दुर्घटना का हमेशा अंदेशा बना रहेगा। रोड खराब होने के कारण दुर्घटनाएं दिनों दिन बढ़ती जा रही है।
एसडीएम ने ग्रामीणों से 15 दिन का समय मांगा है कहां की 15 दिनों आपकी समस्या हल करने की कोशिश की जाएगी। हम आपकी बात उच्च अधिकारी तक पहुंचा कर समस्या हाल करेंगे।
कुछ ग्रामीणों ने जमुनिया रोड की हालत खराब और रोड नहीं बनने की बात रखी। इस पर भी एसडीएम ने आश्वासन दिया है कि बारिश के बाद आपकी समस्या हाल की जाएगी। 15 अक्टूबर के बाद में खुद आकर जमुनिया रोड को देखूंगा।
चक्का जाम करने वाले ग्रामीणों ने भी 15 अक्टूबर तक का समय प्रशासन को दिया है। अगर समस्या हल नहीं होगी तो 16 अक्टूबर को फिर से भोपाल विदिशा हाईवे पर चक्का जाम किया जाएगा। चक्का जाम से दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। जिससे वाहन चालक परेशान होते नजर आए। हालांकि चक्का जाम ज्यादा समय तक नहीं रहा। इसके बावजूद भी थोड़ी ही देर में 4 किलोमीटर तक जाम लग गया।
इनका कहना हे –
ग्रामीणों ने मुझे भोपाल विदिशा हाईवे 18 खराब होने का आवेदन दिया है। और कहां है कि रोड की हालत बद से बत्तर हो गई है। रोड में जगह-जगह गहरे गहरे गड्ढे गए हैं। जिससे दुर्घटनाएं हो रही है। दुर्घटना में एक दिन पहले ही एक छात्रा की मौत हो गई है। मैं प्रशासन तक ग्रामीणों की बात पहुंच जाऊंगा।
मुकेश सिंह रायसेन एसडीएम
ग्रामीणों ने सुबह 11 बजे भोपाल विदिशा हाईवे पर जाम लगा दिया था। समझाने पर कुछ देर के लिए रोड से हट गए थे लेकिन बाद में फिर से जाम लगा दिया। एसडीएम के पहुंचने के बाद ग्रामीण मान गए। उसके बाद जाम पूरी तरह खुल गया।
दिनेश सिंह रघुवंशी थाना प्रभारी सलामतपुर