राशन वितरण शतप्रतिशत हो, जहां कम वितरण हो रहा अधिकारी फील्ड विजिट करें : कलेक्टर
गर्भवती महिलाओं का पोषण ट्रेकर में डाटा अपडेट करने के निर्देश
कलेक्टर ने गर्भवती महिलाओं की प्रथम एएनसी जांच शतप्रतिशत सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए
अभिषेक असाटी बक्सवाहा
कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने गुरुवार को बक्स्वाहा जनपद पंचायत में आकांक्षी ब्लॉक अंतर्गत सभी निर्धारित मापदंडों एवं संपूर्णता अभियान में हुई प्रगति की समीक्षा की। आकांक्षी ब्लॉक अंतर्गत स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला बाल विकास, कृषि, आजीविका मिशन सहित अन्य बिंदुओं की समीक्षा की गई। बैठक में एसडीएम विजय द्विवेदी, सीएमएचओ डॉ. आर.पी. गुप्ता, डीपीओ राजीव सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी. प्रजापति उप संचालक कृषि डॉ. कबीर कृष्ण वैध, डीपीसी अरुण शंकर पांडेय सहित जनपद सीईओ भागीरथ तिवारी एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारी, एएनएम उपस्थित रही। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि गर्भवती महिलाओं की प्रथम एएनसी जांच एवं रजिस्ट्रेशन शत-प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें एवं ब्लॉक स्तर का डेटा समयानुसार अपडेट करें। उन्होंने कहा पोषण ट्रेकर में सभी गर्भवती महिलाओं की जानकारी दर्ज हो और आंगनवाड़ी केन्द्रवार जानकारी अपडेट करें। साथ पोषण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मृदा स्वास्थ्य कार्ड शतप्रतिशत वितरण की कलेक्टर ने की सराहना
पीएचई को सभी हैंडपंप चालू हालत में रखने के निर्देश
हर घर नल से जल पहुँचने पर जलकर जमा कराएं
कलेक्टर श्री जैसवाल ने बकस्वाहा में मृदा हेल्थ कार्ड के नमूने एकत्रित कर प्रयोगशाला में जांच उपरांत कार्ड वितरण करने के कार्य की सराहना की। उन्होंने पीएचई विभाग को निर्देशित किया कि सभी हैण्डपम्प सुचारू रूप से चालू हालत में रहे एवं जो खराब है और जो सुधार योग्य है, उन्हें शीघ्र सुधारने का कार्य करें। कलेक्टर ने नल जल योजनांतर्गत सभी ग्रामों में शत प्रतिशत पानी पहुंचने की समीक्षा करते हुए ग्रामों से जलकर जमा कराने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर ने स्कूलों में शत प्रतिशत पुस्तक वितरण के संबंध में एवं बिजली कनेक्शन की जानकारी ली।
3 दिवस में बच्चों के नामांकन करने एवं यू डाइस में दर्ज करने के निर्देश,कलेक्टर ने कैम्प लगाकर बच्चों की समग्र आईडी बनाने के दिए निर्देश
कलेक्टर ने शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए साढ़े 5 वर्ष के सभी बच्चों की प्रथम कक्षा में 3 दिवस में नामांकन एवं मैपिंग करने और जनपद सीईओ को सभी बच्चों की कैम्प लगाकर समग्र आईडी 2 दिवस में बनाए जाने के स्पष्ट निर्देश दिए। इसके अलावा बीओ को निर्देश दिए कि यू डाइस में कक्षा 12वीं तक के शतप्रतिशत बच्चों को दर्ज करें।
खुले कुओं में मुंडेर बनाए जाने के निर्देश, दुर्घटना होने पर संबंधित होंगे जिम्मेदार
कलेक्टर श्री जैसवाल ने जनपद सीईओ को निर्देश दिए कि सभी शासकीय खुले कुओं में मुंडेर बनाई जाए और इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा मुंडेर न होने से दुर्घटना होने पर संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे। उन्होंने निजी कुओं में भी जाली लगवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने राशन वितरण करने के संबंध में माह वार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की जिन शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में जिस माह में भी कम राशन वितरण हुआ है वहां का फील्ड विजिट कर राशन कम वितरण के कारण की जानकारी भेजने और शतप्रतिशत राशन वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा कलेक्टर ने आंगनवाड़ियों के निर्माण कार्यों के संबंध में जानकारी ली।