नियमितकरण एवं अन्य बिंदुओं को लेकर सरकार के समक्ष रखेंगे अतिथि शिक्षक अपनी बात
तारकेश्वर शर्मा सिलवानी रायसेन
लंबे समय से अतिथि शिक्षको अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर सरकार के समक्ष एवं हर स्तर पर “ज्ञापन आंदोलन” के माध्यम से सरकार को अवगत करा चुके है, लेकिन अतिथि शिक्षकों की इस मांग को लेकर सरकार ने अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया।
इसी को लेकर बुधवार को अतिथि शिक्षक को ने सिलवानी के सियरमऊ ग्राम में स्थित संकुल केंद्र पर एकत्रित होकर बैठक का आयोजन किया।
बैठक में नियमितीकरण एवं अन्य बिंदुओं पर विस्तार बार चर्चा की।
सरकार के समक्ष अपनी नियमितीकरण की बात को लेकर अतिथि शिक्षको को ने कहा तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं केंद्र में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अतिथि शिक्षकों से 2 सितंबर को महापंचायत में वादा किया था आप की बात मानी जाएगी ।
अब मध्य प्रदेश की मोहन सरकार से अतिथि शिक्षकों की आस है, वही अतिथि शिक्षको को ने सरकार को 30 सितंबर तक का अल्टीमेट दिया है.
अगर अतिथि शिक्षकों की बात एवं उन्हें नियमितीकरण नहीं किया गया तो अतिथि शिक्षक 2 अक्टूबर को भोपाल में आंदोलन करने को तैयार हैं।