बड़वानी। शहीद भीमानायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी की बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा श्रुति धर्मेद्र जैन को वर्ष 2023 में बीएससी में भौतिक शास्त्र विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिये प्राचार्य शंकर लक्ष्मण गोखले रजत पदक से सम्मानित किया ।
यह सम्मान देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के मुख्य ऑडिटोरियम भवन, तक्षशिला परिसर में भारत की महामहिम राष्ट्रपति आदरणीय द्रौपदी मुर्मू के द्वारा प्रदान किया गया ।
श्रुति जैन अंजड़ के व्यवसायी श्री धर्मेंद्र जैन की सुपुत्री है । श्रुति की इस सफलता पर माता-पिता, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ वीणा सत्य, भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ श्याम नाईक, प्रो आदित्य शुक्ला प्रो अर्पिता पटेल, प्रो सपना तिवारी प्रो कपिल अहीरे, डॉ भूपेंद्र भार्गव, प्रो कानू बडोले, प्रो अमित कुशवाह तथा महाविद्यालय के सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है। श्रुति ने अपनी इस सफलता का श्रेय महाविद्यालय के शिक्षकों तथा महाविद्यालय में लगने वाली नियमित कक्षाओं को दिया है ।
इसी सत्र में महाविद्यालय की एमएससी भौतिकी की छात्रा बबीता सस्त्या ने में विश्वविद्यालय की प्रवीण्य सूची में में छठा स्थान प्राप्त किया था। प्राचार्या डॉ वीणा सत्य तथा ने इसके लिए छात्रा तथा भौतिकी विभाग को बधाई दी