छग के प्रथम स्वप्न दृष्टा स्वतंत्रता सेनानी डॉक्टर खूबचंद बघेल के नाम से शुरू स्वास्थ्य सहायता योजनानाम बदलने को लेकरआक्रोश
सुरेंद्र जैन धरसीवा रायपुर
पृथक छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वपन दृष्टा स्वतंत्रता सेनानी डॉक्टर खूब चंद बघेल के नाम से शुरू स्वास्थ्य सहायता योजना का नाम बदलने को लेकर छत्तीसगढ़िया मनवा कुर्मी समाज में भारी आक्रोश है.समाज की केंद्रीय समिति की इस संबंध में आज धरसीवा में आयोजित बैठक में बड़ी संख्या में समाज के लोग सामिल हुए.
केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के के नायक पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा समाज की महिला समिति की अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा ने कहा की पूर्व की सरकार ने गरीबों के हित में महान स्वतंत्रता सैनानी डॉक्टर खूब चंद बघेल जी के नाम से स्वास्थ्य सहायता योजना शुरू की थी जिसका नाम बदलकर राज्य सरकार ने शहीद वीरनारायण सिंह किया है इससे प्रदेशभर की समाज में भारी आक्रोश है.समाज के लोगो का कहना है की हम शहीद वीर नारायण जी का भी सम्मान करते हैं सरकार उनके नाम से कोई नई योजना चलाए पुरानी योजना का नाम बदलकर प्रदेश के लोगो की भावनाओ को आहत न करें.