अभिषेक असाटी बक्सवाहा
नगर में विभिन्न त्योहारों को लेकर गणेश उत्सव, ढोल ग्यारस, ईद मुल्लादुउल्नवी, अनंत चौदस पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बहाल रखने को लेकर गुरुवार को थाना प्रांगण में बक्सवाहा थाना प्रभारी कृपाल सिंह मार्को के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में थाना प्रभारी श्री मार्को ने कहा कि पर्व के दौरान कहीं भी कोई आप्रिय घटना न घटे इसके लिए नगर के गणमान्य नागरिकों एवं समाजसेवियों से सहयोग की जरूरत है उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान जगह-जगह पुलिस की निगरानी रहेगी। गणेश मूर्ति पंडाल में पानी एवं रेत की व्यवस्था की जाए दर्शन के लिए महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग स्थान सुनिश्चित किए जाएं किसी भी रात्रि प्रोग्राम के लिए पहले से सूचना दी जावे विसर्जन के दौरान धारदार हथियार एवं तलवार लाठी का उपयोग न करें।
गणेश विसर्जन के दिन शाम 6:00 बजे तक ही सभी मूर्तियों को विसर्जन किया जाएगा जिसकी देख शासन प्रशासन की होगी और असामाजिक तत्वों द्वारा कोई घटना नहीं की जा सकेगी इसके बाद अगर कोई विसर्जन करता है तो इसकी जिम्मेदारी आयोजन समिति की रहेगी
पर्यूषण पर्व के दौरान सुबह के समय मंदिर रास्ते में पुलिस व्यवस्था चौकस रहेगी और पंडाल लगाकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें संचालक द्वारा पूर्व में सूचना देकर सुनिश्चित व्यवस्था की जाएगी।
तहसीलदार भरत पांडे ने कहा कि पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनाया जाए इसके लिए सभी वर्ग के लोगों को आपस में भाईचारा कायम रखने की जरूरत है उन्होंने कहा कि पर्व के दिन शराब कारोबारियों तथा इसके सेवन करने वालों पर कड़ी नजर रहेगी
उन्होंने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों से कहा कि किसी भी जगह कोई लोग यदि कोई शांति भंग करने की कोशिश करें तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी जाए
बैठक में डॉ जीवन लाल जैन, वीरेंद्र सिंघई,सुनील बन्ना , संजय दुबे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष , बलभद्र राय, राजेश खरे बंटी, पवन गंधर्व, राजीव अहिरवार,फहीम खान, आशिक मंसूरी, मौजूद रहे