कृष्ण कांत सोनी सियरमऊ रायसेन
.रायसेन जिले की सिलवानी तहसील के तिनघरा पटपरी गांव में बीते दिनों अलग-अलग कारणों से हुई मौत हुई थी। आज शाम पूर्व कैबिनेट मंत्री रामपाल सिंह राजपूत ने गांव का दौरा किया और मृतकों के परिवारों से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की। गांव की स्थिति का जायजा लेने के बाद पूर्व मंत्री रामपाल सिंह राजपूत ने प्राथमिक शाला में बने अस्थाई अस्पताल का दौरा किया, जहां उन्होंने मौजूद अधिकारियों से बीमारी की स्थिति और उसके नियंत्रण के उपायों पर चर्चा की। विगत दिनों गांव में मौसमी बीमारियों के कारण लोग बीमार हो गए थे ।जिनका इलाज अस्थाई अस्पताल में किया जा रहा है। इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली से संबंधित समस्याओं को भी पूर्व मंत्री के सामने रखा। गांव में बिजली की अनियमित आपूर्ति और कम वोल्टेज के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर पूर्व मंत्री ने जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया और मौके पर ही बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन पर निर्देशित किया कि वे इस मामले को प्राथमिकता से हल करें। रामपाल सिंह राजपूत ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का जल्द ही समाधान किया जाएगा और बीमारियों से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गांव में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करें और बिजली की समस्या का समाधान करें ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।