ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान बेगमगंज में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य एवं दिव्य कार्यक्रम संपन्न
शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सेवाकेंद्र पर सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के पावन शुभ अवसर पर बहुत ही सुंदर मनमोहक झांकी सजाई गई। जिसमें बच्चों द्वारा राधा कृष्ण की मनमोहक झांकी आकर्षण का केंद्र रहा।

ब्रह्माकुमारी मेघा दीदी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि कुछ महापुरुष वा देवपुरुष ऐसे है जिससे लोगों को अलौकिक एवं आध्यात्मिक शक्ति तथा महान कर्म करने की प्रेरणा मिलती है। ऐसे ही श्रीकृष्ण जयंती आज के युग में सिर्फ मना लेना पर्याप्त नहीं बल्कि उनके द्वारा किये गए महान कर्मो के बारे में गहराई से चिंतन करने की आवश्यकता है। उनकी बाल लीलाओ तथा प्रत्येक कर्मों की आध्यात्मिक व्याख्या हम सभी के लिए सन्देश है।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान में सैकड़ों भाई बहनों की उपस्थिति में बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें श्री कृष्ण लीला का भव्य आयोजन भी किया गया । श्री कृष्ण जी एवं राधे रानी की मनमोहक चैतन्य झांकी सजाई गई।

इस अवसर पर श्रीकृष्ण जी को झूला झुलाकर माखन मिश्री खिलाया गया। एवं सभी ने मिलकर श्री कृष्ण जी के साथ रास लीला की। कार्यक्रम के बाद उपस्थित जनसमूह को प्रसाद वितरण किया गया। उपस्थित भक्तगणो ने श्री राधा कृष्ण की झांकी में शामिल बच्चों को तिलक लगाकर पूजा अर्चना की। माखन मिश्री का भोग लगाकर उनकी आरती उतारी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. दीपेन्द्र सिंह तोमर एवं विशेष रूप से डॉ. प्रकाश सिंह ठाकुर, बी एल शर्मा, सुरेश भाई जी, विनोद गुप्ता जी, प्रीतम भाई जी, वृंदावन भाई जी एवं बेगमगंज नगर के कई गणमान्य भाई बहने मौजूद रहे।