देवेन्द्र तिवारी सांची, रायसेन
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया ।नगर मे निकली भगवान कृष्ण की शोभायात्रा ।नगर के अनेकों स्थानों पर हुआ स्वागत सत्कार हुई पुष्प वर्षा कलाओं का प्रदर्शन किया गया।
जानकारी के अनुसार आज नगर मे हर्षोल्लास से मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व इस अवसर पर भगवान कृष्ण की शोभायात्रा निकाली गई ।भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना कानाखेडा हनुमान मंदिर से 108 श्री संत रामचरण दास त्यागी ने की ।इसके पश्चात भगवान कृष्ण की शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए बस्स्टेण्ड परिसर पहुंची इस दौरान नगर के अनेक स्थानों पर भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना हुई तथा मटकी फोड कार्यक्रम आयोजित हुआ ब्रजकिशोर पटेल ने स्वागत किया इसके पश्चात शिव मंदिर चौराहे पर स्वागत किया

गया इसके अलावा महाबोधि सोसायटी के समीप स्वागत सत्कार किया गया इसके पश्चात बस्स्टेण्ड परिसर मे अनेक लोगों के साथ ही कमलकिशोर पटेल के नेतृत्व मे भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर इस कार्यक्रम मे आसपास क्षेत्र गुलगांव चिरोली धनिया खेडी मडवाई उचेर आमखेड़ा सलामतपुर दीवानगंज सहित अन्य क्षेत्रों से बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया ।शोभायात्रा के पश्चात महाआरती एवं प्रसादी वितरण कार्यक्रम हुआ इस अवसर पर ही बसस्टैंड परिसर मे मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित किया गया ।पूरा नगर भगवान कृष्ण के जयकारों से गुंजायमान बना रहा ।