भिण्ड। थाना देहात क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कचौँगरा मे कल शाम कुआँरी नदी रपटा पर एक रेस्क्यू के दोरान वचाव करने गये दल के 02 एसडीआरएफ़ जवान हरदास चौहान और प्रवीण कुशवाह नदी के भंवर व वहाव तेज होने के कारण लापता हुए जिसके लिये देर रात्रि तक बचाव कार्य
के लिए सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया जिसमे सफलता न मिलने पर अलसुबह रात्रि में ग्वालियर से उपलब्ध एनडीआरएफ़ , एसडीआरएफ़ टीम व पुलिस बल द्वारा नदी के दोनों और निरंतर पैदल निगरानी कर सत्तत सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया। जिसमें रेस्क्यू के दौरान मौक़े से क़रीब10 किमी. दूर कनावर के नज़दीक हरदास चौहान का शव मिला, वही कनावर से 03 किलोमीटर आगे ग्राम श्योडा में ऑपरेशन के दौरान प्रवीण कुशवाह का शव मिला है।
एनडीआरएफ़ ,एसडीआरएफ़ व पुलिस बल के सहयोग से सर्च ऑपरेशन लगातार जारी
भिण्ड। ग्राम कचौँगरा में कुंआरी नदी के मौक़े पर एनडीआरएफ़ व एसडीआरएफ़ की टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी है। मौक़े पर ज़िले अपडेटके 08 थानों का पुलिस बल क़ानून व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने के लिए एवं नदी के दोनों ओर से पैदल पेट्रोलिंग कर खोजने के हर संभव प्रयास किए जा रहे।