Let’s travel together.

साँची में जलसंकट ,पेयजलापूर्ति कर्मचारी बने लापरवाह

0 87

सीएमओ ने कहा पेयजल कर्मचारियों का ढर्रा खराब,दिये जायेंगे नोटिस होगी कार्रवाई

सांची रायसेन से देवेन्द्र तिवारी

मप्र सरकार पेयजल समस्या से निपटने कदम उठा रही है तथा कहीं भी पेयजलापूर्ति प्रभावित न हो व्यवस्था में जुटी हुई है परन्तु इस विश्व विख्यात ऐतिहासिक स्थल में पेयजलापूर्ति में सुधार नहीं हो पा रहा है जिससे नगर वासियों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है नगर में पेयजल को लेकर त्राहि त्राहि मची हुई है ।
जानकारी के अनुसार इस विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल की पेयजलापूर्ति पूरी तरह चरमरा गई है अधिकारी कर्मचारियों लापरवाही बरतने में पीछे नहीं दिखाई दे रहे हैं जबकि इन दिनों तापमान लगातार बढता ही जा रहा है जिससे पेयजल आपूर्ति मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में नप प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है लोग इस समस्या को लेकर नप कार्यालय पहुंचते हैं परन्तु अधिकारी कर्मचारियों की अपडाउन कार्यशैली के चलते लोग खाली हाथ लौटने पर मजबूर हो जाते हैं नगर के हालात बद से बद्तर स्थिति में पहुंच चुके हैं जबकि पेयजल प्रभार उपयंत्री अचल शिवहरे को सौंपा गया है जो भोपाल से अपडाउन से पीड़ित हैं वहीं नगर में पेयजल आपूर्ति का सुपरविजन एक दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी बिहारी सेन के जिम्मे है जो समस्या से अनजान अपने मोबाइल बंद कर लेते हैं तथा लाइन चलाने वाले कर्मचारी लापता रहते हैं जिसका सीधा खामियाजा नगर वासियों को भुगतना पड़ता है नगर वासी एक एक बूंद के लिए तरसने पर मजबूर हो उठे हैं विद्युत मंडल ने अपने मेंटेनेंस कार्य के चलते आज नगरीय क्षेत्र के बिजली सुबह दस से से दोपहर 3 बजे तक के लिए सूचित कर दिया था सुबह 5 बजे से पेयजलापूर्ति होने वाली व्यवस्था आज उस समय चरमरा गई जब कर्मचारियों ने आज नगर की पेयजलापूर्ति पूरी तरह स्थगित कर दी जिससे लोगों को पेयजलापूर्ति के लिए इधर उधर भटकने पर मजबूर होना पड़ा । इस मामले में जब सुपर वीजन करने वाले बिहारी सेन से संपर्क साधा गया तो मोबाइल बंद किया हुआ था तब नगर के लोगों ने जलप्रभारी उपयंत्री अचल शिवहरे को फोन लगाया तो उन्होंने बताया कि मैं अभी दिखवाता हूं तब सीएमओ हरीश सोनी को समस्या से अवगत कराया गया तो उन्होंने बताया कि पेयजलापूर्ति कर्मचारी लापरवाही बरत रहे हैं हम आज सभी पेयजलापूर्ति कर्मचारियों को नोटिस देंगे तथा इस आपूर्ति में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई होगी ।हद तो तब हो गई जब सीएमओ सोनी ने अन्य कर्मचारी को निर्देश दिए कि वह सुपर वाइजर बिहारी को बुलाया जाये तब एक कर्मचारी को उसके घर भेजा गया तथा सोते से बुलाया गया एवं पेयजलापूर्ति प्रभावित होने पर चेतावनी दी गई । मामले में उन्होंने जलप्रभारी उपयंत्री श्री शिवहरे से इस जलापूर्ति प्रभावित होने का कारण पूछते हुए तथा संतुष्ट न होने पर उन्हें चेतावनी दी जिसपर काफी बहसबाजी भी हुई इस जलापूर्ति समस्या से एसडीएम तथा प्रशासक एल के खरे का ध्यान आकर्षित किया गया तो उन्होंने कहा कि हम सीएमओ से बात करते हैं तथा बताया कि पेयजलापूर्ति तो सुचारू बनी हुई है इस मामले में जब उन्हें आज नगर भर में पेयजलापूर्ति प्रभावित होने की जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा कि आप सीएमओ से जाकर चर्चा कर लें । तथा नगर की पेयजलापूर्ति एक दिन छोड़कर होगी ।
हद तो तब हो गई जब आज जलापूर्ति पूरी तरह प्रभावित रही तब नगर परिषद प्रशासन ने इस समस्या से पीछा छुड़ाने के लिए आनन फानन में तुंरत नगर में एक दिन छोड़कर जलप्रदाय की मुनादी करा कर अपना पीछा छुड़ाने की योजना बना ली तथा एसडीएम को भी यह जानकारी दे दी गई जिससे लोगों में नगर परिषद की कार्यप्रणाली खूब चर्चित रही । हालांकि इन दिनों सीएमओ श्री सोनी ने नगर परिषद अधिकारी कर्मचारियों पर लगाम कसनी शुरू कर दी है पहले ही दिन प्रभार सम्हालते ही उन्होंने लेखापाल की मनमानी की अखबारों की खबर पर संज्ञान लेते हुए तत्काल लेखापाल सीएल मिश्रा का प्रभार छुड़ाकर महिपत शर्मा को सौंप दिया था इसके अलावा अन्य कर्मचारियों को भी इधर से उधर करते हुए उन्होंने अपनी सख़्त कार्यशैली का संदेश दे दिया था तथा हाल ही में लापरवाही बरतने वाले नप दरोगा नंदराम को हाल ही में पद से हटाते हुए नरेश को दरोगा पद पर पदस्थ कर दिया । इस मामले में श्री सोनी का कहना है हमें कार्यालय में पूरी तरह पारदर्शिता लाने की जरूरत है तथा लापरवाही बरतने वाले किसी भी कर्मचारी को लापरवाही नहीं करने दी जाएगी जिससे इस संस्था पर जनता का पूरा विश्वास जीता जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

रायसेन जिले में शनिवार रात को दो सड़क हादसों में चार की मौत     |     बिजली केबल खराब होने के कारण बार-बार बिजली गुल,बोल्टेज की परेशानी     |     पीएम श्री विधालय में विश्व ध्यान दिवस मनाया गया     |     वाजपेयी जी की 100वीं जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी भाजपा     |     सुशासन के एक साल::धरसींवा में किसान सम्मेलन संगोष्टी आयोजित     |     केबिनेट मंत्री की कार की टक्कर से गाय की मौत     |     असहाय कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया एक प्रयास म्यूजिकल ग्रुप     |     सहनशीलता, दया, करूणा संत के लक्षण – स्वामी नित्यानंद     |     विश्व ध्यान दिवस पर श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर प्रीस्कूल द्वारा नो योर चाइल्ड कार्यशाला एवं ध्यान सत्र का आयोजन     |     बड़े अंतराल के बाद तोमर ने पूरी अवधि चलाया सत्र-अरुण पटेल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811