सुरेंद्र जैन धरसीवा
धरसीवा जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत में पवनी बच्चो सहित करीब 40 ग्रामीण डायरिया से पीड़ित हो गए हैं।डायरिया से पीड़ित गंभीर मरीजों को धरसीवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया जा रहा है जबकि अन्य का इलाज शिविर लगाकर गांव में और दौंदेकला में किया जा रहा है।जैसे ही गांव में डायरिया की खबर कलेक्टर डॉक्टर गौरव सिंह को मिली तो उन्होंने तत्काल ही प्रशासन की टीम को पवनी भेजा।तहसीलदार जयेंद्र सिंह ने गांव में दो पानी टंकियों से पेयजल आपूर्ति होती है दोनो की सफाई के बाद पूरे गांव में घूमकर देखने के बाद पाइप लाइन फूटी मिली जिस जगह से पाइप लाइन फूटी थी वहां से गंदा दूषित पानी भी उसमे मिक्स होकर जा रहा था.

तहसीलदार जयेंद्र सिंह ने तत्काल पाइप लाइन सुधारने पी एच ई को आदेशित किया है।इधर बीएमओ धरसीवा ने बताया की डायरिया पीड़ितो का समुचित उपचार जारी है गांव में आज शिविर में 14 मरीज आए जिनमें 7 डायरिया पीड़ित थे कोई गंभीर होता है तब उन्हें धरसीवा लाकर भर्ती करते हैं इसके लिए सरपंच प्रभा साहू ने भी मरीजों को लाने ले जाने अलग से भी वाहन की व्यवस्था की है।