प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के पुराने जर्जर भवन को गिराने का आदेश 5 साल पुराना,इन सालो में जमीदोज नही किया,बेखौफ हे रायसेन के अफसर
कलेक्टर के आदेश की अवहेलना करता PWD विभाग
अफसरों को अपनी जिम्मेदारी नही अहसास
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
रायसेन जिले के अधिकारी अब कलेक्टर के आदेश कि भी अवहेलना करने में नहीं चूक रहे हैं इसका एक उदाहरण सांची जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम दीवानगंज मैं देखने को मिला है। दीवानगंज मैं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के पुराने जर्जर भवन को गिराने का आदेश 5 साल पहले रायसेन कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग को दिया था। लेकिन अस्पताल का जर्जर भवन आज भी वैसा का वैसा ही खडा हुआ है। लोक निर्माण विभाग को किसी बड़े हादसे के इंतजार कर रहा। जब कोई बड़ा हादसा हो जाएगा तब प्रशासन इस भवन को तोड़ने की कार्रवाई करेगा।
दीवानगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्थित पुराने उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन लगभग 65 साल पुराना बताया जा रहा है जो जर्जर स्थिति में खड़ा हुआ है इस भवन में जगह-जगह दरारें आ गई है। जर्जर भवन के छत के ऊपर पेड़ पौधे उग आए हैं। जो काफी अब बड़े हो चुके हैं। ऐसे में कोई बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। दीवानगंज के प्राथमिक स्वस्थ केन्द्र में लगभग 35 से 40 गांव के ग्रामीण रोजाना अपना इलाज कराने प्रतिदिन आते हैं। अस्पताल परिसर में अस्पताल स्टाफ भी निवास करता है। ऐसी स्थिति में यहां पर कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। लेकिन कलेक्टर के आदेश के बाद भी जिम्मेदार इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। रायसेन कलेक्टर ने 4 अक्टूबर 2019 को आदेश क्रमांक 6460/एस. सी.शाखा/89/2019 रायसेन कलेक्टर द्वारा इस भवन को गिराने के लिए आदेश दिया गया था। इसमें उल्लेख किया गया था कि यहां भवन रिपेयरिंग की स्थिति में नहीं है और कभी भी गिरने से जनहानि हो सकती है ऐसी स्थिति में भवन को तोड़ने के लिए लोक निर्माण विभाग को आदेश दिया गया था।
लेकिन 5 साल बीत गए अभी तक कलेक्टर के आदेश का पालन नहीं किया गया। यहां जर्जर भवन आज भी अस्पताल परिसर में आने वाले मरीजों और स्टाफ के लिए खतरा बना हुआ है जर्जर भवन के पास ही मरीज बैठे रहते हैं। कई मरीज जर्जर भवन के पास ही अपना वाहन भी खड़ा करते हैं। ऐसे में कोई बड़ा हादसा हो सकता है। जब कोई बड़ा हादसा हो जाएगा तब प्रशासन के अधिकारी नींद से जागेंगे।
क्षेत्र में एक सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है इस बारिश में कई जर्जर भवनों का गिरने का सिलसिला चल रहा है। साथी जिले में भी जो जर्जर भवन हो गए हैं उनको गिराने का काम भी चल रहा है। मगर प्रशासन का ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर हमले पर ध्यान नहीं है।
मैने कई बार पुराने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुचना रायसेन के सीएमएचओ और सांची ब्लॉक के अधिकारियों को इस जर्जर भवन को तोड़ने का कहा है मगर अभी तक इस जर्जर भवन को नहीं तोड़ा गया अब इसकी स्थिति ओर ज्यादा खराब हो गई है। अगर यह जर्जर भवन नहीं तोड़ा गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस जर्जर भवन के आसपास ही मरीज आकर बैठते हैं और अपना वाहन खड़ा करते हैं। जर्जर भवन टूटने से अस्पताल परिसर में जगह पर्याप्त हो जाएगी जिससे मरीजों को सुविधा मिल सकेगी।
मेडिकल ऑफिसर ए .के. माथुर
पुराने जर्जर भवन से लगकर ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दीवानगंज में इलाज कराने के लिए 35 गांव के सैकड़ों मरीज प्रतिदिन आते हैं जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा मरीजों व स्थानीय निवासियों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। पूरे मामले की जानकारी होने के बाद भी इस अस्पताल जर्जर भवन को आज तक नहीं गिराया जा सका।
गिरजेश नायक सरपंच दीवानगंज