रायसेन। जिले में दो दिन से हो रही बारिश के कारण सभी नदी नाले उफान पर है। जिला मुख्यालय से पिपलई गांव को जोड़ने वाले रिछन नदी का पानी पुल के ऊपर आने पर दो नव युवकों ने नदी पार करने की हिम्मत की तो दोनों हादसे का शिकार हो गए। दोनो युवकों में से चंद्रेश बैरागी को स्थानीय लोगो ने तैर कर बचा लिया वही दूसरे 14 वर्षीय सनील बैरागी की तलाश में रेस्क्यू टीम में जुटी हुई है। मोके पर जिला प्रशासन की टीम के साथ sdrf एवं होमगार्ड की टीमें मौजूद हैं। इस घटना से एक बार फिर पुल की ऊँचाई कम होंने की बजह सामने आई हैं।
रायसेन जिला मुख्यालय के पास पिपलई गांव को जोड़ने वाले रीछन नदी के पुल को पार करते समय दो युवक बह गए। जिसमे ग्राम धनियाखेड़ी निवासी सुनील पुत्र रूप सिंह बैरागी गहरे पानी में बह गया जिसका अभी तक कोई पता नहीं चला है। sdrf एवं होमगार्ड की रेस्क्यू टीमें युवक की तलाश कर रही है।
जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा लगातार लोगों को ऐसे स्थान पर जाने से रोकने के लिए हिदायत दी जाती है। और फूलों पर पानी होने की स्थिति में लोगों से पुल पर न करने का आग्रह भी किया जाता है बावजूद इसके लोग लापरवाही पूर्ण कदम उठाते हुए इस तरह हादसे का शिकार हो जाते हैं। रायसेन कोतवाली पुलिस रेस्क्यू टीमों के साथ इस पूरे सर्चिंग ऑपरेशन में साथ है युवक की तलाश की जा रही है।
आखिर सड़क के निर्माण के समय ही ऐसे पल पुलियों की ऊंचाई सही ढंग से निर्धारित क्यों नहीं की जाती जिसके कारण बरसात के दिनों में इन पर पानी आ जाने से लोगों को असुविधा का सामना तो करना पड़ता है ही जाने अनजाने कई लोग हादसे का शिकार भी हो जाते हैं। रिप्लाई गांव के लोगों ने भी 3 साल पहले बनी इस सड़क के समय ही इस पल की ऊंचाई बढ़ाने की मांग प्रशासन से की थी लेकिन पाल की ऊंचाई कम होने के कारण पिछले साल भी यहां एक युवक की बह जाने से मौत हो गई थी। और आज फिर एक बार बेकसूर लोगों को हादसे का शिकार होना पड़ा है।