मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
एकीकृत शासकीय कन्या माध्यमिक शाला दीवानगंज के प्रांगण में आसामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ की जा रही है जिसका खामियाजा स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को उठाना पड़ रहा है। कुछ महीने पहले कन्या मध्यमिक शाला दीवानगंज के प्रांगण में दो हैंड वॉश यूनिट बनाई गई थी ताकि बच्चों को हाथ धोने और पानी पीने की सुविधा मिल सके। लेकिन रात के समय आसामाजिक तत्वों द्वारा दोनों हैंड वॉश यूनिट को तोड़ फोड़ दिया है जिससे हैंड वॉश यूनिट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उसमें लगे हुए टाइल्स नल की टोटी को ही तोड़ दिया है। जिससे हैंड वॉश की दोनों यूनिट पूरी तरह से बंद पड़ी हुई है।कन्या माध्यमिक शाला में पढ़ने वाले बच्चे अपने घर से बोतल में पानी लाकर अपना काम चला रहे हैं।
स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक ने बताया कि 1 महीने पहले ही हैंड वॉश यूनिट को ठीक किया गया था लेकिन उसके बाद डबल से आसामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ कर फिर से हैंड वॉश यूनिट को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। उसमें लगी हुई टोटीयों को तोड़कर ले गए साथ ही हैंड वॉश यूनिट में लगे टाइल्स को भी तोड़फोड़ कर नीचे पटक दिया।
बता दे की कुछ साल पहले कन्या शासकीय माध्यमिक शाला के प्रांगण में बाउंड्री वॉल की गई थी उसकी ऊंचाई कम होने के करण रात के समय आसामाजिक तत्व बाउंड्री वॉल फांदकर स्कूल प्रांगण में घुस जाते हैं। ओर स्कूल और आंगनवाड़ी में तोड़फोड़ करते है।
रात के समय कुछ सामाजिक तत्व स्कूल प्रांगण बैठ कर दारू भी पीते हैं सुबह जब स्कूल खोला जाता है तो प्रांगण में शराब की बोतल और डिस्पोजल मिलते हैं जिससे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और स्कूल के शिक्षक काफी दिनों से आसामाजिक तत्वों से परेशान है।