Let’s travel together.

मदर्स डे पर विशेष जीवन का बेहतरीन समय 60 और 70 के दशक का होता है- फिल्म अभिनेत्री मीनू सिंह

0 3,260

(सुनील सोन्हिया द्वारा लिया गया विशेष साक्षात्कार)

जीवन का बेहतरीन समय 60 और 70 के दशक तक पहुंच जाने के बाद ही शुरू होता है कार्य , कर्जे और बच्चों के पालन पोषण की चिंताएं समाप्त हो चुकी होती हैं और आपके पास एक चीज बहुत अधिक मात्रा में होती है जिसे हम युवावस्था में नहीं पा सके थे वह है जीवन का आनंद उठाने का समय यह कहना है 70 वर्षीय वरिष्ठ अभिनेत्री मीनू सिंह का जो आज भी पूर्ण सक्रियता के साथ अभिनय के क्षेत्र में अपनी अदाकारी से लोगों को प्रभावित कर रही हैं उल्लेखनीय है मीनू सिंह भदोरिया ने अभी तक 15 फिल्म,4 टीवी सीरियल, 3वेब सीरिज तथा 10 शॉर्ट मूवी में अभिनय किया है उनकी दो शॉर्ट मूवी शुभम यादव निर्देशित परी एवम सुनील सोन्हिया द्वारा निर्देशित अनुगूंज को अंतर्राष्ट्रीय खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में बहुत सराहा गया , राष्ट्रीय रत्न अवॉर्ड, मध्य प्रदेश गौरव सम्मान, और विभिन्न संस्थाओं द्वारा अनेकों अवॉर्ड से सम्मानित मीनू सिंह द नेशनल सिने वर्कर्स यूनियन मध्य प्रदेश की वरिष्ठ सलाहकार भी हैं हमारे सांस्कृतिक प्रतिनिधि सुनील सोन्हिया ने उनसे विस्तृत चर्चा की

फिल्म लाइन में आपका कैसे पदार्पण हुआ

स्टेट बैंक में जॉब करती थी अभिनय का शौक तो था पर पारिवारिक जिम्मेदारी के चलते कुछ नही कर पाई थी 2011 में रिटायर हुई उसी समय भोपाल में प्रकाश झा प्रोडक्शन की फिल्म चक्रव्यूह की शूटिंग चल रही थी मुझे किसी ने कहा आप ऑडिशन दे दो मैंने ऑडिशन दिया और मेरा चयन हो गया इस तरह मेरी फिल्मी दुनिया में एंट्री हो गई इसके लिए मैं फिल्म निर्देशक प्रकाश झा जी का बहुत शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मेरे अंदर के कलाकार को बाहर निकाला

अपनी सफलता का श्रेय किसे देना चाहेंगी

बच्चे जब बहुत छोटे थे तभी मेरे पति का देहांत हो गया था सिंगल मदर्स का किरदार निभाते निभाते चारों बच्चों को पढ़ाया लिखाया आज मेरे दोनों बेटे विदेश में हैं वही दोनों बेटियां पुणे और दिल्ली में प्रतिष्ठित परिवारों की बहू हैं अक्सर कहा जाता है पुरुष की सफलता के पीछे स्त्री का हाथ होता है चाहे वह मां हो या पत्नी परंतु मेरी सफलता के पीछे मेरे चारों बच्चे हैं जिन्होंने मुझे हर कदम पर आगे बढ़ने का हौसला दिया और अभिनय करने हेतु प्रेरित किया एक बात आपको और बताना चाहूंगी लोगों के बेटे और बेटियां उनकी खुशी में शामिल होते हैं परंतु मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे मेरे दोनों दामाद का भी बहुत सपोर्ट मिला वे मेरे बेटे एवं बेटियों से ज्यादा प्रसन्न होते हैं जब मेरी कोई फिल्म या सीरियल देखते हैं

आपके पसंदीदा हीरो कौन है

मेरे सुपर हीरो मेरे पापा हैं बचपन से देखा है उन्हें जब मेरी मां बीमार हो गई थी तो उनकी देखभाल के साथ उन्होंने हमारी भी देखभाल की उनके संस्कारों की वजह से मैं भी सिंगल पैरंट्स की भूमिका को आज तक निभाती जा रही हूं

भोपाल के कलाकारों के बारे में आपके क्या विचार हैं

भोपाल में बहुत सारी प्रतिभाएं हैं जिन्हें अभी भी अवसर की तलाश है वैसे तो अभी आजकल भोपाल में ढेर सारी फिल्में और सीरियल की शूटिंग हो रही हैं इसके जरिए उन्हें काम मिलने भी लगा है फिर भी अभी पूरे भारत में नाम बनाने के लिए अवसर की तलाश है
मीनू सिंह के अभिनय से सजी कुछ फिल्म चक्रव्यू ,सत्याग्रह ,गंगाजल 2, दिल की उमंग, प्यार का सर्किल , अनसिएबल,मोहब्बत क्या चीज है ,17 को शादी ,सत्ता परिवर्तन, मोतीचूर चकनाचूर, खुशी लाल की शादी और कंगना राणावत के बैनर तले आने वाली फिल्म टिंकू वेड्स शेरू
शॉर्ट मूवी- वैलेंटाइन डे ,लेटर टू अल्लाह, परी ,उस दिन अचानक ,फौजी, संस्कार, द लिफ्ट, बाबुल की सीख ,अनुगूंज


सीरियल- सिलसिला प्यार का, मन में है विश्वास ,संघर्ष देवकी का
विज्ञापन – पेड़ बचाओ, आयुर्वेदिक तेल
वेब सीरीज- आश्रम 3, शिक्षा मंडल ,रोहतक सिस्टर्स, शो स्टॉपर एल्बम- सुरेश वाडेकर का भजन एल्बम भवन दरबार सजाया मैया तेरा ,किसने किया सिंगार

Leave A Reply

Your email address will not be published.

58 वें सप्त दिवसी श्री राम चरित्र मानस सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण,नित्यानंद बैंक में विराजित होंगे 21 करोड़ भगवन्न रामनाम     |     युवक झूला पेड़ पर फांसी का फंदा उनमें, दो बहनों के बीच था अकेला भाई सचिन      |     वंचित हितग्राहियों को ढूंढने निकला सरकारी अमला , भुरेरु , कल्याणपुर , सुनेहरा , खेरी पंचायत में लगे शिविर      |     बीईओ ने किया 5 स्कूलों का औचक निरीक्षण , एक से शिक्षिका मिली गायब     |     प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित हुई भारतीय ज्ञान परंपरा पर जिला स्तरीय अकादमिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिता     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान की शुरुआत हुई, डोर टू डोर सर्वे कर हितग्राहियों को किया जा रहा है चिन्हित     |     सर्दी के मौसम में होने वाली बीमारी के घरेलू उपचार की दी जानकारी     |     शिवपुरी में पहली बार होने जा रही महर्षि वाल्मीकि कृत रामायण     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान की शुरुआत हुई, डोर टू डोर सर्वे कर हितग्राहियों को किया जा रहा है चिन्हित     |     अर्पित अग्रवाल बने सिविल जज     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811