रायसेंन। जिले के सिलवानी तहसील मुख्यालय के पास स्टेट हाइवे 44 उदयपुरा रोड पर बेगवा कला के पास एक ओमनी कार में अचानक आग लग गई। बीच रोड पर जल रही ओमनी जाम की स्थिति बनी।पुलिस को सूचना मिलने पर नगर परिषद सिलवानी की फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया।
ओमनी क्रमांक MP 04 BA 4810 के चालक खरगराम साहू ने बताया कि वह भानपुर से अपनी बच्ची का इलाज कराने सिलवानी आ रहे थे कि पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल डलवाने के बाद अचानक चलती गाड़ी में आग लग गई। गाड़ी में तीन लोग सवार थे। जिन्होंने गाड़ी से कूद कर जान बचाई।