तीनों ही ऊँटों सहित 45 भेड़ और बकरियाँ की हुई मौत 35 से अधिक भेड़ बकरी गंभीर घायल
रायसेन।गुजरी दर रात सुल्तानपुर के रातापानी अभ्यारण्य के ग्राम घोड़ापछाड़ के सामने एनएच 45 पर तेज रफ़्तार से आ रहे ट्राले ने तीन ऊँट सहित 70 से अधिक भेड़ बकरियों को रौंद दिया।जिसमें तीनों ही ऊँटों सहित 45 भेड़ और बकरियाँ की हुई मौत और 35 से अधिक भेड़ बकरी गंभीर घायल हुई हे।
बताया जा रहा है कि ऊँट बकरी और भेंडें बरेली से सुल्तानपुर के बिनेका के ग्राम पाँजरा जा रहे थे लेकिन बीच रास्ते में दुर्घटना घटित हो गई।पशु मालिक महेंद्र रेवाड़ी को लगभग15 लाख का नुक़सान होना बताया गया हे। पशु मालिक की सूचना पर सुल्तानपुर थाने में मामला दर्ज किया गया हे।
सुल्तानपुर पुलिस थाना प्रभारी रंजीत सराठे सहायक उपनिरिक्षक वरुण सक्सेना राधेश्याम रघुवंशी प्रधान आरक्षक अजीत प्रधान आरक्षक राहुल आरक्षक संतोष पाटिल आरक्षक संजय यादव ने घटना स्थल पर पहुंच कर ट्राले को जप्त में थाना सुल्तानपुर ग्राउंड में करवाया खड़ा कराया हे।जबकि ट्राले का चाल क फरार होगया हे।जिसकी पुलिस तलाश कर रही हे।