– टी-शर्ट प्रमोशन एवं राज्य स्तरीय खिलाड़ियों का सम्मान समारोह का आयोजन
-अतिथियों द्वारा उद्बोधन में कहा गया कि खेल सेहत के लिए है बेहद जरूरी इससे होता है सर्वांगीण विकास
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी के क्लब घर में बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस अकादमी में राज्य स्तरीय खिलाड़ियों का सम्मान एवं एक वृक्ष एक खिलाड़ी अभियान एवं अकादमी की शर्ट प्रमोशन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप डॉ. डी. परमहंस डीन मेडिकल कॉलेज शिवपुरी कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. आशुतोष चौरीशी मेडिकल सुपरीटेंडेंट एवं ऑर्थोपेडिक विभागअध्यक्ष डॉ पंकज शर्मा* के आतिथ्य में संपन्न हुआ। बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस कोच निखिल चौकसे ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही मे राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता विदिशा में आयोजित की गई थी जिसमें अकादमी के आर्यमान खंडेलवाल विवेक छाबड़ा, शानवी सिंह ,जलज रघुवंशी और अरनव शर्मा के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
तत्पश्चात अकादमी में 6 से 8 साल की नन्ही मुन्नी बालिकाओं जोकि बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस की भविष्य की सितारा खिलाड़ी बनने का सपना देख रहे हैं जिसमें कियारा विरमानी, जानवी कुशवाह, ओजस्वी श्रीवास्तव , पुन्य अग्रवाल को प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा अकादमी की टी_शर्ट का अनावरण किया गया जिस पाकर सभी खिलाड़ी उत्साह से लबरेज हो गए। सभी खिलाड़ियों को उपहार स्वरूप मेडल एवं एक खिलाड़ी एक पेड़ अभियान की शुरुआत के तहत वृक्षारोपण के लिए वृक्ष प्रदाय किए गए जिसकी सेवा प्रतिदिन अपने घर पर करेंगे ऐसा बच्चों द्वारा कहा गया है। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा एक शो मैच भी खेला गया। जिसका सभी खिलाड़ियों ने भरपूर आनंद लिया। तत्पश्चात शिवपुरी क्लब प्रांगण में अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन आर्यन अवस्थी द्वारा किया गया सभी अतिथि एवं खिलाड़ियों का भव्यांश श्रीवास्तव, निशांत जैन ,कृतिका जैन ,शिवम धाकड़, काव्यांश राठौर, कनक अग्रवाल , शैली हैडायू, सौम्या बाथम , अन्य मित्तल, अभिराज जैन, शिविका पाराशर, टीजल शाक्य, एवं अकादमी के सभी खिलाड़ियों ने आभार व्यक्त किया।