बेसहारे का सहारा बना डाक विभाग,2 पॉलिसी धारकों के नॉमिनी को 10-10 लाख की दावा राशि के स्वीकृति पत्र दिए गए
अनुराग शर्मा सीहोर
भारतीय डाक विभाग अपने बैंक इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक आईपीपीबी के माध्यम से आम जन हेतू विशेष दुर्घटना पालिसी लाया है। इस पालिसी को जिले के हज़ारों लोग अबतक ले चुके हैं। वार्षिक लगभग 555 में 10 लाख का दुर्घटना बीमा जबकि केवल 755 में 15 लाख का दुर्घटना बीमा पालिसी अब आपके नज़दीकी पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध है। पॉलिसी में जनहानी/आंशिक/स्थाई अपंगता पर अधिकतम बीमा राशि देय है। इसके साथ ही दुर्घटना से अस्पताल में भर्ती होने पर भी एक लाख तक दावा किया जा सकता है। पृथक से रूम रेंट, वर्ष में एक बार टेस्ट, टेली कंसल्टेशन, आदि सुविधाओं से युक्त है ये पालिसी। इस मौके पर डाक घर के अधीक्षक एमएल मालवीय ने बताया कि मात्र 499 की पालिसी लेने वाले दो पालिसी धारकों के नामिनी को दस-दस लाख रुपए की राशि के चेक वितरण भी किए गए।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डाक घर के पोस्ट मास्टर सुनील चौकसे ने बताया कि शनिवार को आयोजित विभाग की समीक्षा बैठक में कर्मचारियों के साथ ग्राहकों ने भी हिस्सा लिया । इस बैठक में कार्यक्रम में 2 पॉलिसी धारकों के नॉमिनी को 10-10 लाख की दावा राशि के स्वीकृति पत्र दिए गए। पहली लाभार्थी बिलकिसगंज के नज़दीक रहती हैं, जिनके पति की दुर्घटना से जनहानी हो गई थी। जबकि एक और लाभार्थी भेरुन्दा तहसील से हैं, जिनके सुपुत्र की भी दुर्घटना में जनहानी हो गई थी। केवल दो माह में ही सुरक्षित किया हज़ार से ज़्यादा जिले वासियों को पॉलिसी अब कंपनियों में भी हो रही लोकप्रिय। अपने कर्मचारियों को सुरक्षित करने हेतू भी नियोक्ता अपने कर्मचारियों का बीमा इस पालिसी में करवा सकते है, इसके लिए उन्हें सीहोर प्रधान डाक घर में आईपीपीबी शाखा प्रबंधक से सम्पर्क करना होगा। पूरे जिले में लगभग 190 पोस्ट ऑफिस में आम जन हेतू उपलब्ध है यह पालिसी।
डीबीटी के लिए भी पहली पसंद बनता जा रहा आईपीपीबी
उन्होंने बताया कि डाक विभाग के बैंक में त्वरित डीबीटी का लाभ भी लाभार्थियों को मिलने लगा है। अब किसान सम्मान निधि, छात्र वृति,लाडली बहना , गैस सब्सिडी आदि योजनाओं के लिए भी आईपीपीबी का खाता है बेहद फायदेमंद। पूर्णत: पेपरलेस 5 मिनट से भी कम में खुलता है, बचत खाता, डीबीटी एवम यूपीआई सुविधा के साथ। सीहोर संभाग के अधीक्षक मनोहर मालवीय द्वारा उक्त जानकारी दी गई। उन्होंने यह भी बताया कि पारंपरिक बैंक की अपेक्षा डाक घर में हमेशा ज्यादा ब्याज मिलता है, यहां एक दो तीन और पांच वर्ष हेतु भी एफडी की जाती है। सुकन्या योजना, आरडी, सीनियर सिटीजन, और एमआईएस योजना विभाग की अन्य लोकप्रिय योजनाएं है। आयोजित क्रायक्रम में अधीक्षक श्री मालवीय, आईपीपीबी शाखा प्रबंधक श्री कृपलानी, पोस्ट मास्टर सुनील चौकसे, सीहोर निरीक्षक चरण सिंह, प्रबंधक श्रीमती मीनाक्षी अन्य विभागीय कर्मचारी मौजूद थे।