रायसेन । वार्ड क्रमांक 13 संस्कार विहार कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर में फांसी लगा ली जिससे मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार संस्कार विहार कालोनी निवासी ओमकार चंद्रवंशी उम्र 48 वर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाने से मौत हो गई।
मृतक ओमकार चंन्द्रवंशी एलआईसी कार्यालय में पदस्थ थे और किस वजह से फांसी लगाई कारण अज्ञात बने हुए है। जिला अस्पताल में मृतक का पोस्ट मार्डम किए जाने के बाद शव परिजनों को दे दिया गया है। वहीं थाना कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।