रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
बी. एस. यादव, संयुक्त संचालक, खेल और युवा कल्याण मध्यप्रदेश के मुख्य आतिथ्य और जिला खेल अधिकारी जिला खेल जलज चतुर्वेदी समाजसेवी जगदीश सोनी ,समाजसेवी अमित तिवारी , जिला हॉकी के अध्यक्ष आलोक भार्गव उपाध्यक्ष, रिजवान अली ,वरिष्ठ खेल प्रशिक्षक उत्तम डागौर ,रमेश सोनी ,श्री दिनेश कुमार दांगी हॉकी प्रशिक्षक प्रहलाद राठौड़ संध्या मेहरा उपस्थित में सम्पन्न हुआ ।हाँकी के खेले गए मुक़ाबले में बालक वर्ग में मेजर ध्यानचंद टीम विजेता एंव कैप्टन रूप सिंह टीम उप विजेता रही ।बालिका वर्ग में खेलो इंडिया सेंटर विजेता व हाँकी फीडर सेंटर उप विजेता रही ।