Let’s travel together.

ठीक से नहीं रखा तो देख लेंगे…शराब पीकर सोनाक्षी के पति को हनी सिंह ने क्यों दी धमकी?

0 561

37 साल की सोनाक्षी सिन्हा और 35 साल के जहीर इकबाल हमेशा-हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए हैं. दोनों ने बीते रोज़ अपने दोस्तों और परिवारवालों की मौजूदगी में सिविल मैरिज की. शादी के बाद सोनाक्षी और जहीर ने मुंबई में ही एक शानदार रिसेप्शन रखा. उनके इस वेडिंग रिसेप्शन में हिंदी सिनेमा के तमाम बड़े नाम पहुंचे. रिसेप्शन में पहुंचने वालों में रैपर और सिंगर हनी सिंह भी थे. हनी सिंह सोनाक्षी के बेहद करीबी दोस्त हैं. अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है.

पैपाराज़ी विरल भयानी के इंस्टाग्राम पेज पर हनी सिंह का वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में हनी सिंह सॉल्ट एंड पेपर लुक में नज़र आ रहे हैं. इस दौरान वो पैपाराज़ी को देखते ही भागते हुए उनके पास आते हैं. पहले तो वो पैपाराज़ी से मज़ाक करते हैं. इसके बाद वो किसी क्लोदिंग ब्रांड को नहीं पहनने की सलाह देते हैं. इसके बाद वो सोनाक्षी के बारे में बात करते हैं.

इस दौरान हनी सिंह मजाक-मजाक में जहीर इकबाल को धमकी भी दे देते हैं. शराब पीने के सवाल पर हनी सिंह कहते हैं, “सच बताऊं आज मैं इतना खुश था. मैंने डेढ़ साल से शराब नहीं पी थी, लेकिन आज मैंने बहुत शराब पी. मेरी मम्मी ये वीडियो देखेंगी तो मेरे को बहुत गालियां पड़ेंगी. लेकिन मैंने दारू पी है आज.”

हनी सिंह ने आगे कहा, “इतना मैं खुश हूं. मेरी बेस्ट फ्रेंड की शादी थी आज. उसे बहुत अच्छा लड़का मिला है जहीर. वो बहुत प्यारा शख्स है. मैं उससे तीन साल पहले मिला था. वो शानदार बंदा है. मैं उम्मीद करता हूं कि वो उसे (सोनाक्षी को) खुश रखेगा. नहीं तो हम देख लेंगे उसको.”

रिसेप्शन में कौन-कौन पहुंचा?

सोनाक्षी और जहीर के रिसेप्शन में उनके कई करीबी दोस्त पहुंचे. डीजे गणेश ने पहले ही बता दिया था कि इस रिसेप्शन में करीब 1000 लोगों को दावत दी गई है. मुंबई के बैस्टियन रेस्टोरेंट में हुए इस वेडिंग रिसेप्शन में काजोल, रवाना टंडन, संजय लीला भंसाली, अदिती राव हैदरी, हुमा कुरैशी साकिब सलीम जैसे कई लोग दिखाई दिए. सलमान खान का पूरा परिवार भी रिसेप्शन में नज़र आया. हालांकि सलमान सबसे आखिर में अलग दरवाज़े से आए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सुशासन के एक साल::धरसींवा में किसान सम्मेलन संगोष्टी आयोजित     |     केबिनेट मंत्री की कार की टक्कर से गाय की मौत     |     असहाय कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया एक प्रयास म्यूजिकल ग्रुप     |     सहनशीलता, दया, करूणा संत के लक्षण – स्वामी नित्यानंद     |     विश्व ध्यान दिवस पर श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर प्रीस्कूल द्वारा नो योर चाइल्ड कार्यशाला एवं ध्यान सत्र का आयोजन     |     बैंड बाजों के साथ निकली भगवान श्री राम की बारात,बारात मे उमडे भक्त     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर कुलहड़िया पेट्रोल पंप के सामने ऑटो और कार की भिंडत     |     युवा पीढ़ी में ऊर्जा है, सही अवसर से वे गढ़ेंगे सफलता के नए कीर्तिमान – उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने 3.5 करोड़ रुपए लागत की रीवा एयरपोर्ट से रिंग रोड तक कनेक्टिंग रोड का किया भूमिपूजन     |     अक्षय पात्र फाउंडेशन का समर्पण और सेवाभाव अनुकरणीय: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811